
सुशांत मामला: 'चाय में चार ड्रोप्स मिलाकर पिला दो', रिया चक्रवर्ती का ड्रग एंगल आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामला CBI के हाथों में आने के बाद इसमें कई परतें खुलने लगी हैं। अब इस केस में ऐसा मोड़ आया है, जब फिर से सभी की निगाहें रिया चक्रवर्ती पर टिक गई हैं।
दरअसल, हाल में रिया की व्हाट्सऐप चैट के कुछ अंश सामने आए हैं, अब उन पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप लगाया जा रहा है।
टाइम्स नाउ के अनुसार रिया ने ड्रग्स के सिलसिले में कई लोगों से बात की थी।
चैट
ड्रग डिलर से हुई थी चैट
पहली चैट में रिया ने गौरव नाम के शख्स को मैसेज किया। गौरव को ड्रग डीलर बताया गया है। इसमें लिखा है, 'अगर हम हाई ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया।' यह मैसेज रिया ने 8 मार्च, 2017 को रात 08:26 बजे भेजा था।
दूसरी चैट में रिया ने इसी रात 08:55 बजे गौरव को पूछा, 'आपके पास MD है?'
वह MDMA ड्रग की बात कर रही हैं, जिसे बेहद स्ट्रॉन्ग माना जाता है।
चैट
जया साहा से भी रिया ने की चैट
तीसरी चैट 25 नवंबर, 2019 की है। इसमें जया साहा ने सुबह करीब 11:30 बजे रिया चक्रवर्ती को मैसेज किया, 'मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कह दिया है।'
इसके बाद चौथी चैट में इसी दिन रिया ने उन्हें मैसेज में लिखा, 'थैंक्यू सो मच'
इसके बाद अगले मैसेज में जया ने उन्हें जवाब में लिखा, 'कोई परेशानी नहीं है ब्रो, उम्मीद कि यह आपके लिए मददगार साबित होगा।'
जानकारी
चार ड्रॉप्स चाय में देने की हुई थी बात
पांचवी चैट भी 25 नवंबर, 2019 की ही है। सुबह 11:31 बजे जया साहा ने रिया को मैसेज में लिखा, 'चाय, कॉफी या पानी में चार बूंदे डालो और उसे पीने दो। इसके बाद 30-40 मिनट तक असर देखने के लिए इंतजार करो।'
अन्य चैट
रिया और सैमुअल मिरांडा के बीच हुई थी ड्रग्स के सिलसिले में बाच
छठी चैट रिया और सुशांत के करीबी दोस्त सैमुअल मिरांडा के बीच हुई। 17 अप्रैल, 2020 की शाम 06:06 बजे सैमुअल ने रिया को मैसेज किया, 'हाय रिया स्टफ लगभग खत्म हो चुका है।'
सांतवी चैट में इसी दिन शाम 06:09 बजे सैमुअल ने रिया से पूछा, 'क्या हम शौविक के दोस्त से यह ले सकते हैं? लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड हैं।'
बता दें कि हैश और बड लोअर लेवल वाला ड्रग माना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए टाइम्स नाउ की रिपोर्ट
Big development in Sushant Singh Rajput death case: Incriminating WhatsApp conversations of Rhea Chakraborty have surfaced that hint at the alleged use of drugs by the Bollywood actress.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 26, 2020
TIMES NOW's Kajal with details. | #RheaDrugsChat pic.twitter.com/rsQLPSS3iI
जानकारी
रिया के वकील ने किया आरोपों का खंडन
गौरतलब है कि रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक बयान जारी कर इन सभी आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि रिया ने कभी ड्रग्स नहीं लिए। वह ब्लड टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं।
ED की जांच
ED ने CID को सौंपी रिया की चैट
ED ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ड्रग एंगल की जांच के लिए खत लिखा है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने उनका मोबाइल फोन जब्त किया था। तब उन्हें रिया के फोन से ड्रग्स डिलर्स का नंबर मिला था।
इसके बाद उन्होंने रिया का डेटा री-ट्रेव करवाया, जिसमें पता चला कि रिया ने कथित तौर पर ड्रग डीलर से चैट की थी, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया। अब यह चैट ED ने CBI को सौंप दी है।