
रिया चक्रवर्ती को ED ने भेजा समन, 7 अगस्त को पेश होने को कहा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से रिया चक्रवर्ती निशाने पर हैं। अब उन्हें इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। रिया को शुक्रवार, 7 अगस्त को ED के सामने पेश होने के निर्देश मिले हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला होने की वजह से ED ने अब सवालों की लंबी लिस्ट भी तैयार कर ली है।
ED ने रिया को मुंबई में पुराने पते और ईमेल के जरिए समन भेजा है।
जानकारी
पैसों को लेकर ED कर रही है जांच
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक साल में सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपये निकाले गए। ऐसे ही पिछले चार सालों में सुशांत के अकाउंट में करीब 50 करोड़ रुपये जमा हुए और लगभग सारा पैसा निकाल लिया गया।
शक
रिया की दो प्रोपर्टीज को लेकर ED को शक
दरअसल, ED को रिया पर उनकी दो हाई वैल्यू संपत्ति को लेकर शक है। रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2018-19 में रिया की कुल कमाई केवल 14 लाख रुपये थी। ऐसे में उनकी दो हाई वैल्यू प्रोपर्टी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
अब ED जानना चाहती है कि इन प्रोपर्टीज के लिए सुशांत के बैंक अकाउंट से तो पैसा नहीं निकाला और निकाला है तो कितने पैसे निकले हैं।
रिया के चार्टेड अकाउंटेंट को भी समन भेजा गया है।
सवाल
तीन चरणों में हो सकते हैं रिया से सवाल
रिपोर्ट्स के अनुसार ED रिया से तीन चरणों में सवाल कर सकती है।
पहले चरण में उनसे पर्सनल डिटेल्स ली जाएंगी। जिसमें उनके परिवार के सदस्य और लोकल एड्रेस शामिल होंगे।
दूसरे चरण में रिया और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को जानने की कोशिश होगी। इसमें उनकी कुल संपत्ति, बैंक के खाते, भाई का बिजनेस और पासपोर्ट की डिटेल्स भी ली जाएंगी।
तीसरे तरण में रिया को सुशांत और उनके परिवार से जुड़े सवालों का सामना करना होगा।
जानकारी
हाल ही में सुशांत के अकाउंटेट से की थी ED ने पूछताछ
हाल ही में ED ने सुशांत के अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे फिल्म 'दिल बेचारा' में लगे सुशांत के पैसे, बैंक डिटेल्स और इनकम टैक्स रिटर्न्स पर कई सवाल किए थे। इसके बाद ही रिया को समन भेजा गया है।
मामला
रिया पर FIR के बाद CBI करेगी मामले की जांच
कुछ दिन पहले ही सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने रिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत को प्यार के जाल में फंसाकर उनके पैसे हड़पे हैं।
सुशांत के पिता का कहना है रिया और उनका परिवार एक सोची-समझी साजिश के तहत अभिनेता की जिंदगी में आया।
इसके बाद मामला काफी गर्म हो गया है और केंद्र सरकार ने कहा है कि इसकी जांच अब CBI करेगी।