सुशांत मामला: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकारा सुब्रमण्यम स्वामी का पत्र, हो सकती है CBI जांच
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर सुशांत के फैंस अब भी लगातार यह मामला CBI को सौंपने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में भाजपा सांसद डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखकर CBI जांच की मांग की थी। अब उन्हें अपने खत का जवाब भी मिल गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया पत्र
दरअसल, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी के पत्र को स्वीकार कर लिया है। 20 जुलाई को लिखे अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मुझे 15 जुलाई 2020 को आपका पत्र मिला।' विराट हिंदू संगम संस्था के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश शेट्टी ने अपने ट्वीट के जरिए सुशांत के फैंस को इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'सुशांत मौत पर स्वामी के पत्र को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार कर लिया है।' उन्होंने अपने ट्वीट में दोनों पत्र भी दिखाए।
देखिए जगदीश शेट्टी का ट्वीट
सुब्रमण्यम स्वामी ने की सुशांत के फैंस से अपील
हाल ही में स्वामी ने अपने एक ट्वीट में सुशांत के फैंस से अपील की है जो लोग इस जांच को करवाना है वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के सांसदों से भी पत्र लिखवाएं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जो लोग भी सुशांत सिंह राजपूत की अप्राकृतिक मौत के हालातों में CBI जांच करवाना चाहते हैं वह लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के सांसदों को मेरी तरह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग करने के लिए कहें।'
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने पत्र में लिखी थी ये बात
गौरतलब है कि 15 जुलाई को सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने पत्र में लिखा था कि बॉलीवुड की कई हस्तियों के अंडरवर्ल्ड से कथित संबंध हैं। अब कई लोग सुशांत की मौत को आत्महत्या की सूरत देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि CBI देश की शीर्ष जांच एजेंसी है। जो इस मामले में जनता के विश्वास का एकमात्र साधन है। इसलिए यह मामला CBI को सौंप दिया जाना चाहिए।
ये मशहूर हस्तियां भी चाहती है CBI जांच
बता दें कि सुशांत के अनगिनत फैंस के अलावा कई फिल्मी हस्तियां और राजनेता उनके आकस्मिक निधन पर CBI जांच की मांग कर रहे हैं। इन कुछ मशहूर हस्तियों शेखर सुमन, कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और रूपा गांगुली जैसे नाम शामिल हैं। वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि मुंबई पुलिस इस मामले को संभालने में सक्षम है और इसमें CBI जांच की कोई करवाने की आवश्यकता नहीं है।
कंगना रनौत से भी होगी पूछताछ
34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है। कहा जा रहा है कि वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक करीब 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुशांत की मौत से भड़की कंगना रनौत से भी जल्द ही पूछताछ हो सकती है।