
सुशांत के परिवार ने जारी की नौ पेज की चिट्ठी, बयां किया अपना दर्द
क्या है खबर?
सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नई-नई बातें खुलकर सामने आ रही है। इसे जितना सुलझाने की कोशिश की जा रही है यह उतना ही उलझता हुआ दिख रहा है।
अब सुशांत के परिवार की ओर से एक नौ पन्नों की चिट्ठी जारी की गई है। जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।
उन्होंने कहा कि कैसे उनके बेटे की निर्मम 'हत्या' कर दी गई और बाद में महंगे वकील इस मामले को घुमाने की कोशिश कर रहे हैं।
मां का निधन
मां के निधन से सुशांत को लगा था गहरा झटका
परिवार ने इस चिट्ठी की शुरुआत फिराक जलालपुरी के एक शेर से की है। इसमें लिखा, 'तू इधर-उधर की ना बात कर ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है।'
इस चिट्ठी में परिवार ने अपनी शुरुआती जिंदगी से सुशांत की मां के निधन का जिक्र किया। जिससे अभिनेता को गहरा झटका लगा था।
परिवार ने बिना किसी का नाम लिए लिखा कि उनके बेटे को मानसिक रोगी बताया गया।
बच्चे
परिवार ने किया बच्चों की जिंदगी का जिक्र
परिवार ने अपने पांचों बच्चों का जिक्र करते हुए चिट्ठी में लिखा, 'पहली बेटी में जादू था, कोई आया और चुपके से उसे परियों के देश ले गया। दूसरी राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेली। तीसरी ने कानून की पढ़ाई की तो चौथे ने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया। पाचवां सुशांत था। जिसके लिए माएं मन्नत मांगती हैं।'
सुशांत की सफलता पर लिखा मां के निधन के बाद आठ-दस साल में वह हुआ जो लोग सपने में देखते हैं।
धमकी
परिवार को दी जा रही है सबक सिखाने की धमकी
परिवार ने लिखा सुशांत के मरने के बाद भी इन गुंडों का दिल नहीं भरा तो उन्होंने उनके मृत शरीर की प्रदर्शनी लगा दी।
चिट्ठी में परिवार ने जांच प्रक्रिया, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से मिली तकलीफों का भी जिक्र किया है।
उन्होंने खुलासा किया कि सुशांत की चार बहनों और बूढ़े पिता को सबक सिखाने की धमकी मिल रही है। उनके चरित्र पर किचड़ उछाला जा रहा है। सुशांत के साथ उनके संबंधों पर सवाल उठ रहे हैं।
मामला
रिया चक्रवर्ती को माना जा रहा है मुख्य आरोपी
सुशांत मामले में रिया को मुख्य आरोपी के तौर पर देखा जा रहा है।
अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना में रिया के खिलाफ FIR दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने सुशांत को प्यार के जाल में फंसाकर उनके पैसे हड़पे। जबकि बीते शुक्रवार और सोमवार को रिया और उनके परिवार से ED ने लंबी पूछताछ की।
इसके अलावा रिया ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिक दायर की है।