सुशांत मामले में CBI को नहीं मिल रहे मर्डर के सबूत, AIIMS की रिपोर्ट का इंतजार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI की जांच लगातार जारी है। इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से लेकर कई अन्य लोगों से घंटों तक कड़ी पूछताछ की जा रही है। हर दिन CBI की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब भी यह गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है। CBI को अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो इस बात की ओर इशारा करता हो कि सुशांत की हत्या की गई थी।
आत्महत्या के एंगल पर दिया जा रहा है ध्यान
इंडिया टुडे से बात करते हुए हाल ही में CBI के तीन अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में उन्हें मर्डर के कोई सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, उनकी जांच अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि अब वह आत्महत्या के एंगल पर ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया तो नहीं। फिलहाल हर संभावित आशंकाओं पर सबूतों को तलाशा जा रहा है।
आधिकारिक तौर पर बंद नहीं हुई हत्या की जांच
मामले की जांच में CBI की टीम ने अब तक कई संदिग्धों के बयान लिए, क्राइम सीन को री-क्रिएट किया, फॉरेंसिंक रिपोर्ट्स देखी गईं, लेकिन किसी भी रिपोर्ट ने हत्या की ओर इशारा नहीं किया। अधिकारियों का कहना है कि उनकी जांच अब भी जारी है। अब वह सुसाइड एंगल पर कड़ी जांच कर रहे हैं। इसके अलावा वह हत्या की जांच को भी आधिकारिक तौर पर बंद नहीं किया जा सकता।
AIIMS की रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
अब CBI को सिर्फ AIIMS की फॉरेंसिंग टीम की रिपोर्ट का इंतजार है। जो सुशांत की अटॉप्सी, विसरा जांच और सभी इकट्ठा किए फॉरेंसिक सबूतों की जांच कर रही है। इस मामले में AIIMS की रिपोर्ट बेहद अहम मानी जा रही है।
रिया के माता-पिता से भी हुई पूछताछ
सुशांत मामले की जांच में ड्रग एंगल और पैसों के गबन की बात भी सामने आई है। ऐसे में इस केस में CBI के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी जांच कर रही हैं। बता दें कि मंगलवार को CBI ने रिया के माता-पिता से पूछताछ की थी। उनके अलावा ED ने ड्रग एंगल पर गोवा के होटल बिजनेसमैन गौरव आर्या से भी पूछताछ की है।