LOADING...
सुशांत सिंह राजपूत के करियर की वो सबसे यादगार फिल्म, जो IMDb पर भी रही अव्वल
सुशांत सिंह राजपूत की सबसे यादगार फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत के करियर की वो सबसे यादगार फिल्म, जो IMDb पर भी रही अव्वल

Jun 14, 2025
12:42 pm

क्या है खबर?

सुशांत सिंह राजपूत उन सितारों में से एक रहे, जाे टीवी के बाद बॉलीवुड में आए और फिल्मी दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी। बहुत कम समय में उन्होंने देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया था। ऐसे में जब 14 जून, 2020 में उनके निधन की खबर आई तो उनके प्रशंसक बुरी तरह टूट गए। सुशांत को इस दुनिया को अलविदा कहे पूरे 5 साल गुजर गए हैं। आइए उनके करियर की सबसे यादगार फिल्म के बारे में जानें।

कहानी

फिल्म में बेटे को जीने का हौसला देते दिखे थे सुशांत

सुशांत के करियर की वो यादगार फिल्म है 'छिछोरे'। सुशांत के अभिनय को कई फिल्मों में सराहा गया और उन्हीं में से एक ये फिल्म भी थी। 'छिछोरे' में सुशांत ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जो अपने बेटे के आत्महत्या करने की कोशिश के बाद उसका हौसला बढ़ाता है और उसे समझाता है कि हर बार जीतना जरूरी नहीं होता, लेकिन कौन जानता था कि फिल्म में दिए संदेश को सुशांत खुद पर अमल नहीं कर पाएंगे।

रेटिंग

8.3 रेटिंग पाने वाली सुशांत के करियर की इकलौती ब्लॉकबस्टर

फिल्म में सुशांत ने पिता का और उनकी पत्नी का किरदार श्रद्धा कपूर ने निभाया था। इस फिल्म को इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर सबसे ज्यादा 8.3 रेटिंग मिली है। यह सुशांत के करियर की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। न सिर्फ इसकी कहानी, बल्कि इसके 'खैरियत पूछो' जैसे सभी गाने हिट हुए थे। यह सुशांत की आखिरी फिल्म थी, जो बड़े पर्दे पर आई थी।

Advertisement

कमाई

70 करोड़ के बजट में कमाए थे 200 करोड़

'छिछोरे' 6 सितंबर 2019 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था और निर्माता साजिद नाडियावाला थे। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में जहां 153 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दुनियाभर में इसने लगभग 211 करोड़ रुपये की कमाई की। वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा थे। जियो हॉटस्टार पर आप सुशांत की इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

Advertisement

सम्मान

'छिछोरे' को मिला था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 'छिछोरे' काे सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। उस दौरान फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सुशांत को याद कर यह पुरस्कार भी उन्हीं को समर्पित किया था। बता दें कि 'छिछोरे' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद बताया जा रहा था कि इससे सुशांत के करियर को खूब फायदा मिलेगा, लेकिन इसकी रिलीज के लगभग 9 महीने के बाद ही सुशांत के निधन की खबर आ गई थी।

Advertisement