Page Loader
सुशांत सिंह राजपूत और अंकित लोखंडे का 'पवित्र रिश्ता' 11 साल बाद ZEE5 पर हुआ रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत और अंकित लोखंडे का 'पवित्र रिश्ता' 11 साल बाद ZEE5 पर हुआ रिलीज

Jul 09, 2020
03:38 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अचानक इस दुनिया से चले जाना हर किसी के बड़ा सदमा था। उनकी मौत को एक महीने पूरा होने को है और अब भी लोग इस दुख से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। सुशांत के फैंस उनकी तस्वीरों, वीडियोज और फिल्मों के जरिए उनकी यादों को समेटने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब 11 साल बाद उनका सुपरहिट टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' ZEE5 पर रिलीज किया गया है।

जानकारी

सुशांत श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया था वीडियो

ZEE5 ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पूरे करियर का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वह एक कलाकार था जिसने अपने हर किरदार में जान डाल दी। #RememberingSushantSinghRajput आसमान का सबसे चमकीला सितारा।'

ट्विटर पोस्ट

देखिए zee5 की ओर सुशांत को श्रद्धांजलि वीडियो

किरदार

किसी को यकीन नहीं था सुशांत इतनी खूबसूरती से निभाएंगे अपना किरदार

गौरतलब है कि सुशांत को एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से ही दर्शकों के बीच पहचान हासिल हुई थी। इस सीरियल में उनके किरदार मानव देशमुख को काफी पसंद किया गया था। वहीं अंकिता के साथ सुशांत की कैमेस्ट्री ने शो में जान डाल दी थी। हालांकि, मेकर्स इस सीरियल में सुशांत को कास्ट किए जाने को लेकर थोड़े परेशान थे, क्योंकि किसी को यकीन नहीं था कि वह इतनी खूबसूरती से इस भूमिका को निभा पाएंगे।

प्यार

'पवित्र रिश्ता' के दौरान ही एक दूसरे के करीब आए सुशांत और अंकिता

सुशांत के अभिनय सफर की बात करें तो उन्होंने एकता के टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से शुरुआत की थी। इसमें उन्हें प्रीत जुनेजा के किरदार में देखा गया था। हालांकि, इस शो में उनके किरदार को जल्दी ही मार दिया गया था। इसके बाद उन्हें 'पवित्र रिश्ता' का ऑफर मिला। यह सीरियल 2009-2014 तक चला। इसमें कुल 1,424 एपिसोड्स पेश किए गए। इस सीरियल के दौरान अंकिता और सुशांत को एक दूसरे से प्यार हुआ था।

बॉलीवुड सफर

जल्द ही रिलीज होने वाली है सुशांत की अगली फिल्म

छोटे पर्दे पर अपनी पहचान हासिल करने के बाद सुशांत ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा बने। अब सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया जा रहा है।

अलविदा

हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने एक फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह अभी सिर्फ 34 साल के थे। उनका इस तरह दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। सुशांत के फैंस इस मामले पर CBI जांच की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।