
सुशांत मामला: कॉल्स डिटेल्स से बड़ा खुलासा, एंबुलेंस ड्राइवर से संपर्क में थे संदीप सिंह
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामला CBI के हाथों में आने के बाद इस केस में कई ऐसी चीजे सामने आने लगी हैं कि जो लगातार हैरान कर रही हैं। अब खुद को सुशांत का करीबी दोस्त कहने वाले संदीप सिंह को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
दरअसल, रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार संदीप सिंह की कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि वह लगातार एंबुलेंस ड्राइवर से संपर्क में थे।
इंकार
ड्राइवर ने किया संदीप से बात से इंकार
रिपोर्ट के अनुसार संदीप और कूपर अस्पताल की एंबुलेंस के ड्राइवर अक्षय बंडगर के बीच 14 जून से 16 जून तक चार बार फोन पर बात हुई थी। जबकि इस बारे में जब अक्षय से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया कि उनके और संदीप के बीच कोई बातचीत हुई थी।
उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई पुलिस ने भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।
बातचीत
14-16 जून तक हुई संदीप सिंह और ड्राइवर की बात
संदीप की कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हुआ कि 14 जून को सुशांत की मौत वाले दिन ड्राइवर अक्षय ने शाम को 06:40 पर संदीप सिंह को कॉल किया था और इन्होंने 48 सेकंड बात की। इसके बाद उसने शाम 07:57 बजे दोबारा संदीप को कॉल किया और इनकी 51 सेकंड बात हुई।
तीसरी बार 14 जून को 09:59 बजे संदीप ने ड्राइवर को कॉल किया।
चौथा कॉल संदीप ने 16 जून को किया, इस दौरान इनकी 104 सेकंड बात हुई।
कॉल रिकॉर्ड
पिछले एक साल से संदीप ने नहीं किया था सुशांत को कॉल
इसके अलावा संदीप सिंह के कॉल डिटेल्स से यह बात भी निकलकर सामने आई है कि उन्होंने पिछले एक साल में कभी सुशांत को कॉल नहीं किया था। जबकि उनके निधन के बाद वह लगातार खुद को अभिनेता का सबसे करीबी दोस्त बताते आए हैं।
यहां तक कि अस्पताल से लेकर शमशान घाट तक संदीप ही आगे बढ़कर हर चीज का ध्यान रखते नजर आए थे। सुशांत की बहन के साथ भी वही दिख रहे थे।
जानकारी
संदीप ने बताई थी सुशांत की फिल्म को लेकर इच्छा
बता दें कि कुछ समय पहले ही संदीप ने कहा था कि सुशांत ने उनके साथ फिल्म बनाने का वादा किया था। उन्होंने अभिनेता के निधन के कुछ समय बाद ही उनकी एक फिल्म का पोस्टर भी जारी किया था। जिस पर वह काम करेंगे।