सुशांत सिंह मामला: CBI ने रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत अभी भी एक रहस्य बनी हुई है। बिहार और महाराष्ट्र पुलिस के जांच के अधिकार को लेकर आमने-सामने आने और इस बारे में हो रहे अलग-अलग खुलासों के चलते रहस्य और गहरा गया है। इस बीच बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से मामले की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) को सौंपे जाने के बाद एजेंसी ने गुरुवार को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद दर्ज किया मामला
CBI के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद देर शाम को मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और कई अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, गलत तरीके से बंधक बना कर रखने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। CBI ने बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया है।
विजय माल्या केस की जांच करने वाली SIT करेगी जांच
CBI के अधिकारी ने बताया कि जो विशेष जांच दल (SIT) वर्तमान में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले और विजय माल्या बैंक फर्जीवाड़ा केस की जांच कर रही है, वही टीम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में SIT इसकी जांच करेगी और इसकी निगरानी DIG गगनदीप गंभीर और संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर करेंगे। ऐसे में अब लोगों में मामले का खुलासा होने की उम्मीद जग गई है।
महाराष्ट्र सरकार ने लगाया मामले को चुनावी मुद्दा बनाने का आरोप
बिहार सरकार की ओर से मामले की CBI जांच कराने की मांग करने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इसका विरोध करते हुए दावा किया था कि ऐसा बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव समेत अन्य राजनीतिक कारणों से ऐसा किया जा रहा है। बुधवार शाम को केंद्र सरकार अधिसूचना जारी कर मामले की जांच CBI को सौंप दी थी। इससे पहले सोमवार को बिहार विधानसभा में सभी दलों के नेताओं ने मामले की CBI जांच की मांग की थी।
पटना पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया था मामला
बता दें कि गत 25 जुलाई को अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ खाते से पैसे ट्रांसफर करने, मानसिक रूप से परेशान करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 341, 348, 380, 406, 306, 506, 420, 120B में केस दर्ज किया था। अब CBI की FIR में भी इन्हीं धाराओं में मामला दर्ज किया है।
सुशांत के पिता ने रिया पर लगाया था पैसों के हेर-फेर का आरोप
सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे जिसमें से 15 करोड़ रुपये ऐसे अकाउंट्स में ट्रांसफर हुए जिनसे सुशांत का कोई लेना देना ही नहीं था। बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे का भी कहना है कि पिछले चार सालों में सुशांत के अकाउंट में करीब 50 करोड़ रुपये थे और हैरानी की बात है कि लगभग यह सारा पैसा निकाल लिया गया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
बिहार और महाराष्ट्र पुलिस हुई आमने-सामने
रिया के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद बिहार और महाराष्ट्र पुलिस आमने-सामने हो गई। मुंबई पुलिस का कहना था कि उसे रिया द्वारा किसी वित्तीय धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं मिले हैं। बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए थे।
बिहार के मुख्यमंत्री ने की थी CBI की सिफारिश
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। वह सिर्फ 34 साल के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। मौत के कुछ दिनों बाद सुशांत के पिता ने पटना में रिया के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। इसके बाद मामला गर्मा गया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इसकी CBI जांच कराने का फैसला किया।