Page Loader
सुशांत मामला: संदीप सिंह ने खुद पर लगे आरोपों का दिया जवाब, शेयर की व्हॉट्सऐप चैट

सुशांत मामला: संदीप सिंह ने खुद पर लगे आरोपों का दिया जवाब, शेयर की व्हॉट्सऐप चैट

Sep 07, 2020
07:45 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त कहे जाने वाले निर्माता संदीप सिंह पर कई सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि संदीप को न तो सुशांत का परिवार जानता था, न ही रिया चक्रवर्ती का और न ही खुद रिया उन्हें जानती हैं। जबकि सुशांत के निधन के समय वह हर काम में सबसे आगे थे। हालांकि, अब संदीप ने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।

औपचारिकता

औपचारिकता के तौर पर सुशांत के परिवार को संभाला- संदीप

सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी संदीप पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि सुशांत की बहन ने जब अपने भाई का मृत शरीर देखा तो वह पूरी तरह से टूट गई थीं। जब वह कमरे में थी तो संदीप ने मौका देखकर उन्हें संभाला। संदीप ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने औपचारिकता के तौर पर सुशांत के परिवार को संभाला, क्योंकि उस समय सुशांत का और कोई दोस्त वहां नहीं था।

जानकारी

सुशांत की खबर सुनकर खुद को रोक नहीं पाया- संदीप

संदीप ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, '14 जून को सुशांत के बारे में सुनकर मैं खुद को रोक ही नहीं पाया और उनके घर पहुंच गया। लेकिन मैं यह देखकर हैरान था कि मीतू दीदी के अलावा वहां कोई मौजूद नहीं था।'

व्हाट्सऐप चैट

संदीप ने सुशांत की बहन के साथ शेयर की व्हाट्सऐप चैट

संदीप पर यह भी आरोप लगे वह लगातार उस एंबुलेंस ड्राइवर के संपर्क में थे जो सुशांत की बॉडी को घर से अस्पताल लेकर जा रही थी। इस पर अपनी सफाई देते हुए संदीप ने सुशांत की बहन मीतू के साथ हुई कुछ व्हाट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जो इस ओर इशारा कर रही हैं कि संदीप ने मीतू के कहने पर एम्बुलेंस ड्राइवर उसको पैसे देने और सुशांत के डेथ सर्टिफिकेट के लिए बात की थी।

जानकारी

क्या दुखी बहन की मदद करना गलत है- संदीप

संदीप का कहना है, "सभी कह रहे हैं उनका परिवार मुझे नहीं जानता। हां यह सही है। मैं आपके परिवार से कभी नहीं मिला। लेकिन क्या भाई के अंतिम संस्कार में शहर में एक अकेली और दुखी बहन की मदद करना मेरी गलती है।"

मुसीबत

परिवार और दोस्त लगा रहे हैं मदद करने के लिए फटकार- संदीप

संदीप ने कहा उनका परिवार उन्हें लेकर चिंतिंत है। उन्होंने बताया, "मेरी मां, परिवार और दोस्त सभी मुझे सुशांत के परिवार के साथ खड़े रहने के लिए डांट रहे हैं। वह मुझसे कह रहे हैं कि मैंने वहां जाकर गलती कर दी। तुम्हें वहां जाना ही नहीं चाहिए था। तुमने मुसीबत को निमंत्रण दे दिया है। सुशांत के बाकी दोस्त समझदार थे और भावनाओं में बहकर उनकी मदद करने चले गए।"

जानकारी

संदीप ने शेयर किए पांच स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि संदीप ने पांच स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जो सुशांत की मौत के अगले दिन 15 जून से लेकर 17 जून तक हुई चैट के हैं। इसमें संदीप ने सुशांत के जीजा से भी बात की हुई है।