दिवंगत अभिनेता सुशांत और रिया चक्रवर्ती की अधूरी फिल्म को पूरा करेंगे रूमी जाफरी- रिपोर्ट
पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती विवादों में आ गई थीं। सुशांत की कथित आत्महत्या के लिए सुशांत के परिवार वालों ने रिया को जिम्मेदार ठहराया था। सुशांत अपनी मृत्यु से पहले एक प्रोजेक्ट पर रिया के साथ काम करने वाले थे। उनकी असमय मृत्यु के बाद यह प्रोजेक्ट बंद हो गया था। अब खबर आ रही है कि सुशांत और रिया की अधूरी फिल्म को निर्देशक रूमी जाफरी पूरा करेंगे।
फिल्म में रिया के साथ लीड रोल में होगा कोई अन्य अभिनेता
हाल ही में रूफी की फिल्म 'चेहरे' के पोस्टर से रिया को हटाने के बाद कथित तौर पर वह नाराज हो गई थीं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब रूमी सुशांत और रिया की अधूरी फिल्म के प्रोजेक्ट को पूरा कर सकते हैं। रूमी इस फिल्म को रिया के साथ एक अन्य अभिनेता के साथ पूरा करना चाहते हैं। संभावना ऐसी भी है कि वह रिया के साथ कोई नई फिल्म की घोषणा कर सकते हैं।
सुशांत और रिया के साथ प्रेम कहानी पर फिल्म बनाना चाहते थे रूमी
रूमी ने कहा, "वह एक मासूम पीड़ित है। रिया और उनके परिवार के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था। उनके पिता ने इस देश की सेवा की है। पहले मैंने 'चेहरे' में उनके साथ काम किया था। मैं निर्माता विष्णु भगनानी के साथ लॉकडाउन के बाद सुशांत और रिया के साथ लंदन में एक लव स्टोरी शूट करने वाला था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।" उन्होंने आगे कहा कि रिया दूसरे अवसर की हकदार हैं।
फिल्म जगत में कई निर्देशक करना चाहते हैं रिया के साथ काम
रिपोर्ट के मुताबिक, कई निर्देशक रिया के साथ काम करने के लिए इच्छुक हैं। एक प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता ने बताया, "यकीनन मैं रिया के साथ काम करना चाहता हूं। वह काफी खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और अब लोग उन्हें देखना चाहते हैं।" आगे उन्होंने कहा कि वह जमानत पर बाहर हैं, फिर भी उन्हें रिया के साथ काम करने से कोई ऐतराज नहीं है। जितना दर्द उन्होंने झेला है, वह उन्हें बेहतरीन अभिनेत्री बना देगा।
जानिए क्या है सुशांत और रिया विवाद
जून 2020 में सुशांत की कथित आत्महत्या के बाद सुशांत के परिवार वालों ने अभिनेत्री रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद रिया को ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह 28 दिन बाद जेल से बाहर आई थीं। अभी तक इस मामले में रिया को आलोचना झेलनी पड़ती है। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है।
रूमी ने पिछले साल रिया की वापसी को लेकर कही थी यह बात
अभिनेत्री रिया की बॉलीवुड फिल्मों में वापसी को लेकर बॉलीवुड निर्देशक रूमी ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था, "रिया अगले साल (2021) की शुरुआत में काम पर लौट जाएंगी। मैं उनसे हाल ही में मिला था। वह चुप थीं और वो जिस दौर से गुजरी रही हैं, मैं उन्हें दोष नहीं दे सकता।" उन्होंने आगे कहा था कि एक बार सब शांत हो जाए तो उन्हें यकीन है कि रिया के पास कहने के लिए काफी कुछ होगा।