
'सिंघम 4' के लिए तैयार सूर्या, कहानी पर चल रहा काम
क्या है खबर?
जब भी साउथ के बड़े सितारों का जिक्र होता है तो सूर्या का नाम लिस्ट में जरूर आता है, क्योंकि उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में देकर दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है।
अब सूर्या फिर सुर्खियों में हैं और इस बार भी वह जिस वजह से चर्चा में आए हैं, उसे सुनकर कोई खुश हो ना हो, उनके प्रशंसकों के चेहरे जरूर खिल उठेंगे। दरअसल, अब वह अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'सिंघम' का चौथा पार्ट ला रहे हैं।
आइए पूरी खबर जानें।
सूत्र
चौथे भाग को लेकर उत्साहित सूर्या
पिंकविला को फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "निर्देशक हरि गोपालकृष्णन फिलहाल अपने एक दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं, लेकिन वह साथ ही साथ 'सिंघम 4' पर भी काम कर रहे हैं। अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फाइनल ड्राफ्ट तैयार होने में थोड़ा समय लगेगा।"
सूत्र ने कहा, "कहानी फाइनल होते ही यह सूर्या को सुनाई जाएगी। वह जानते हैं कि फिल्म पर काम चल रहा है। सूर्या चौथे भाग को लेकर बेहद उत्साहित हैं।"
सिंघम
2010 में आया था 'सिंघम' फ्रैंचाइजी का पहला भाग
'सिंघम' 2010 में दर्शकों के बीच आई थी। इसमें सूर्या के साथ अनुष्का शेट्टी और प्रकाश राज नजर आए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
फिल्म की लोकप्रियता देख इसका 'सिंघम 2' नाम से इसका सीक्वल दर्शकों के लिए लाया गया। यह 2013 में आया।
इसके बाद बारी आई 'सिंघम 3' की, जो 2017 में रिलीज हुई और इसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। तीनों भागों के निर्देशक और लेखक हरि गोपालकृष्णन ही थे।
रीमेक
हिंदी में बन चुका है इस फिल्म का रीमेक
साउथ की कई हिट फिल्मों के रीमेक हिंदी में बन चुके हैं, जो हिट ही नहीं, सुपरहिट साबित हुए हैं। 'सिंघम' भी उन्हीं में से एक है।
इसी नाम से इसका हिंदी रीमेक बनाया गया, जिसमें हीरो की जगह अजय देवगन ने ली और निर्देशन की जिम्मेदारी रोहित शेट्टी ने संभाली है।
'सिंघम' के बाद 'सिंघम रिटर्न्स' आई। इसे भी दर्शकों ने सराहा और अब रोहित ने 'सिंघम 3' पर भी अपनी मुहर लगा दी है।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे सूर्या
सूर्या इन दिनों अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ फिल्म 'सूर्या 42' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग विदेश में होगी। फिल्म का पहला भाग रिलीज होने के बाद दूसरे भाग की शूटिंग शुरू की जाएगी।
सूूर्या 'वनागान' नाम की एक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में रवि तेजा भी एक छोटे से किरदार में दिखने वाले हैं।
सूर्या तमिल ड्रामा फिल्म 'सोरारई पोट्रु' के हिंदी रीमेक में भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं। उन्हें पहचान फिल्म 'नंदा' से मिली। इसके लिए सूर्या को तमिलनाडु स्टेट फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। 2010 में वह फिल्म 'रक्त चरित्र' में दिखे, जिसके लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला।