सूर्या के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा, फिल्म 'कंगुवा' का पहला गाना हुआ रिलीज
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'कंगुवा' को सुर्खियों में बने हुए हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए अभिनेत्री दिशा पाटनी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
आज यानी 23 जुलाई को सूर्या अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने प्रशंसकों को खास तोहफा दिया है।
कंगुवा
38 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
दरअसल, 'कंगुवा' का पहला गाना 'द फायर सॉन्ग' रिलीज हो गया है, जिसे बी प्राक और पवित्रा चारी ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल रकीब आलम ने लिखे हैं।
फिल्म में सूर्या और बॉबी कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे।
'कंगुवा' इस साल दशहरा के खास मौके पर यानी 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
SURIYA'S BIRTHDAY TODAY: PAN-INDIA FILM ‘KANGUVA’ FIRST SINGLE OUT NOW... 10 OCT *DUSSEHRA* RELEASE... Team #Kanguva - starring #Suriya - unleashes the first single [#TheFireSong] on the actor's birthday today.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2024
Arrives in *cinemas* on [Thu] 10 Oct 2024 #Dussehra... Will release… pic.twitter.com/x7C6TZa7aS