सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी वेब सीरीज 'अवरोध', जानिए कौन कलाकार निभाएगा कौन सा किरदार
क्या है खबर?
2016 में जम्मू-कश्मीर में स्थित उरी में भारतीय सेना के हेडक्वॉर्टर पर हुए हमले के कारण कई जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकी ठिकानों पर हमला बोल दिया था।
इस पर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी बन चुकी है।
अब इसी स्ट्राइक पर वेब सीरीज 'अवरोध' आ रही है जो 31 जुलाई को सोनी लिव ऐप पर रिलीज होगी।
आइए जानें इस सीरीज में कौन क्या किरदार निभाएगा।
कहानी
वेब सीरीज में विस्तार में दिखाए जाएगी सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी
इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर एक फिल्म भी बन चुकी है 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'। इसमें विक्की कौशल ने अहम भूमिका निभाई थी।
अमित ने कहा कि यह कहानी अलग होगी, सीरीज में हर हिस्से को विस्तार से दिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'मैं विक्की कौशल का फैन हूं। मैं चाहता हूं वह मेरी यह वेब सीरीज जरूर देखें।"
अमित ने बताया कि यह सीरीज पत्रकार शिव अरुर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस' पर आधारित है।
#1
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के किरदार में नीरज कबी
इस वेब सीरीज में नीरज को एक ऐसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के किरदार में देखा जाएगा जो यह जानता है कि अगर उन्होंने अबू हाफिज को नहीं मारा तो सरकार इस सर्जिकल स्ट्राइक को सही नहीं मान सकती।
साथ ही वह इस बात को भी जानते हैं कि अब वक्त आ गया है जब देश के जवानों को दुश्मनों को जवाब देना ही होगा।
इसमें वह तीन तरह के लोगों से बातचीत करेंगे, सेना, इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट और सरकारी महकमा।
#2
मेजर विदीप सिंह के किरदार में दिखेंगे अमित साध
अमित साध को इस सीरीज में मेजर टैंगो की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के इस मिशन को हेड किया था।
दरअसल, मेजर विदीप सिंह स्पेशल फोर्स कमांडर हैं। जो एक आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं और अपने ज्ञान और धैर्य को इस मिशन की योजना में पूरा इस्तेमाल करते हैं। वह उरी हमले का बदला लेने का दृंढ़ संकल्प करते हैं।
फैंस अमित का यह अंदाज देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
#3
मेजर रौनक गौतम के किरदार में दिखेंगे दर्शन कुमार
मेजर रौनक गौतम बिहार रेजिमेंट के दृंढ़ संकल्प वाले, लेकिन भावुक सिपाही हैं। जिसे अब पर्दे पर अभिनेता दर्शन कुमार निभाने जा रहे हैं। वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं, जो अपनी बेटी से मिलने में असमर्थ है। वह इस मिशन के साथ केवल इसीलिए जुड़ जाते हैं ताकि अपने सबसे अच्छे दोस्त की मौत का बदला ले सके।
अपने इस किरदार को लेकर दर्शन कहते हैं कि जब आप यह वर्दी पहनते हैं तो एक अलग ही एहसास होता है।
जानकारी
प्रधानमंत्री की भूमिका में विक्रम गोखले
इस वेब सीरीज में विक्रम गोखले को देश के प्रधानमंत्री की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। उनका किरदार LoC के पार आतंकी कैम्प पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का एक अभूतपूर्व फैसला लेता है। विक्रम का कहना है वह इस भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
#4
नम्रता जोशी के किरदार में दिखेंगी मधुरिमा तुली
पिछली बार 'बिग बॉस 13' को लेकर सुर्खियों में आई अभिनेत्री मधुरिमा तुली भी इस वेब सीरीज का हिस्सा हैं। उन्हें इसमें एक वरिष्ठ संवाददाता नम्रता जोशी का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जो हमेशा सच की खोज में रहती हैं।
अपने इस किरदार को लेकर मधुरिमा ने बताया कि उन्होंने इसके लिए बहुत काम किया है। उन्होंने कई चैनल्स देखें और यह समझा कि रिपोर्टर्स कैसे बात करते हैं।