
बिग बॉस 12: सुरभि राणा की नज़रों में ये प्रतियोगी हैं जीत के प्रबल दावेदार
क्या है खबर?
बिग बॉस के घर से सोमी खान इस हफ्ते के एविक्शन के बाद बाहर हो गईं हैं। सुरभि को छोड़कर घर से बेघर होने केे लिए सभी सदस्य नॉमिनेट थे।
सोमी के बाहर होने के बाद अब घर में छह सदस्य बचे हैं और फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं।
चूंकि यह आखिरी हफ्ता है, इसलिए घर का माहौल भी बेहद गर्म होता दिख रहा है और हर रोज़ बिग बॉस द्वारा भी नए-नए टास्क दिए जा रहे हैं।
ग्रैंड फिनाले
दीपिका को सुरभि मानतीं हैं जीत की प्रबल दावेदार
आगे सुरभि ने कहा कि दीपिका जिस तरह से अपनी बात रखतीं व कहतीं हैं, उस हिसाब से वह बिग बॉस-12 के विजेता के रूप में सक्षम हैं।
वहीं घर में आखिरी जेल की सजा सुरभि, करणवीर व दीपक को हुई थी। हालांकि एक विशेष अधिकार से करणवीर को जेल से बचा लिया गया था।
यह हफ्ता काफी दिलचस्प रहने वाला है। रविवार को इस सीज़न का ग्रैंड फिनाले होगा।
सुरभि राणा
दीपिका को रखा गया था सातवें स्थान पर
बिग बॉस द्वारा शनिवार को एक टास्क दिया गया था, जिसके तहत घर के सभी सदस्यों को रैंकिग देनी थी।
इस टास्क में घरवालों ने दीपिका को सातवें स्थान पर रखा था, करणवीर को छठें, रोमिल को पांचवें, श्रीसंत को दूसरे व दीपक को पहले स्थान पर रखा था।
टास्क के बारे में जब सुरभि से सलमान खान ने 'वीकेंड के वार' में बात की तो सुरभि ने जवाब दिया कि पहले स्थान पर दीपिका को होना चाहिए था।