सुरभि ज्योति की सीरीज 'गुनाह 2' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया टीजर आया सामने
क्या है खबर?
सुरभि ज्योति और गश्मीर महाजनी की वेब सीरीज 'गुनाह' के दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।
'गुनाह 2' का टीजर पहले ही सामने आ चुका है। आखिरकार अब इसकी रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है।
इसके साथ निर्माताओं ने 'गुनाह 2' का नया टीजर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।
आइए बताते हैं इस सीरीज को आप कब और कहां देख पाएंगे।
गुनाह 2
जैन इबाद खान भी है इसका हिस्सा
'गुनाह 2' का प्रीमियर 3 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'प्यार ने शुरू की थी कहानी, लेकिन बदले ने लिखा इसका अंजाम।'
बता दें कि 'गुनाह' के पहले सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह सीरीज 3 जून, 2024 को डिज्नी+ हॉस्टार पर रिलीज हुई थी। इसमें कुल 25 एपिसोड थे।
इस सीरीज में अभिनेता जैन इबाद खान भी नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Pyaar ne shuru ki thi kahaani, lekin badle ne likha iska anjaam 🔥#GunaahS2 starts streaming on Jan 3.#GunaahS2OnHotstar pic.twitter.com/LHNC2Ie07W
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) December 31, 2024