Page Loader
जन्मदिन विशेष: बस स्टैंड पर चमकी थी जैकी श्रॉफ की तकदीर, जानिए अनसुनी बातें
जैकी श्रॉफ से जुड़ी अनसुनी कहानियां

जन्मदिन विशेष: बस स्टैंड पर चमकी थी जैकी श्रॉफ की तकदीर, जानिए अनसुनी बातें

Feb 01, 2023
10:35 am

क्या है खबर?

जैकी श्रॉफ की बॉलीवुड में खास पहचान है। रील लाइफ के किरदारों के साथ ही वह असल जिंदगी में अपने "बंबइया अंदाज" के लिए चर्चित हैं। 1 फरवरी को वह अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज भले ही जैकी बॉलीवुड के चमकते हुए सितारे हैं, लेकिन इस शान-ओ-शौकत तक पहुंचने से पहले उन्होंने कड़ा संघर्ष देखा। गरीबी और भाई की मौत ने उन्हें कम उम्र में तोड़ दिया था। आइए, नजर डालते हैं जैकी से जुड़ी अनुसनी बातों पर।

मां

दूसरों के घरों में काम करके फीस भरती थीं मां

जैकी का जन्म 1 फरवरी, 1957 को हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता गुजराती और मां तजाकिस्तान की तुर्क थीं। उनके पिता मुंबई में ज्योतिष थे। बचपन में जैकी की जिंदगी बेहद गरीबी में बीती थी। उनका परिवार मुंबई की तीन बत्ती एरिया में एक 10x10 के कमरे में रहता था। उनकी मां दूसरों के घरों में काम किया करती थीं और पाई-पाई जोड़कर उनकी स्कूल की फीस भरा करती थीं।

भाई की मौत

आंखों के सामने समुद्र में डूब गए थे भाई

आज भले ही जैकी 'जग्गू दादा' के नाम से मशहूर हैं, लेकिन जैकी के अनुसार असली 'जग्गू दादा' उनके बड़े भाई थे। 17 साल की उम्र में उनके भाई ने एक आदमी को समुद्र में डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए कूद गए, जबकि वह खुद तैरना नहीं जानते थे। जैकी ने उनकी ओर एक केबल फेकी, उन्होंने उसे पकड़ भी लिया था, लेकिन वह फिसल गई और वह जैकी की आंखों के सामने डूब गए।

शुरुआत

बस स्टैंड पर खुला था किस्मत का ताला

जैकी ने गरीबी के कारण 11वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और नौकरी की तलाश करने लगे। उन्हें खाना बनाने का शौक था तो वह नौकरी के लिए ताज होटल पहुंच गए। हालांकि, यहां उन्हें नौकरी नही मिली। एक दिन बस स्टैंड पर एक शख्स ने उनकी लंबाई देखकर पूछा कि क्या वह मॉडलिंग करेंगे। इसके बाद कई दिनों की मशक्कत के बाद उन्हें सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' मिली। यह फिल्म सुपरहिट हुई।

आगामी फिल्में

ये हैं जैकी की आने वाली फिल्में

जैकी पिछली बार कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' में खलनायक बने नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म 'बाप' काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में जैकी के साथ सनी देओल, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे। वह फिल्म 'चोर पुलिस' में एक बार फिर से अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे। वह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' का भी हिस्सा हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

जैकी अब तक करीब 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'कर्मा', 'काश', 'राम लखन', 'परिंदा', 'मैं तेरा दुश्‍मन', 'त्रिदेव', 'दूध का कर्ज', 'सौदागर', 'रंगीला' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में जैकी ने पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया और मशहूर होते गए।