
जन्मदिन विशेष: 'गदर' से '3 इडियट्स तक', कई सुपरहिट फिल्में ठुकरा चुकी हैं काजोल
क्या है खबर?
हम अपने जीवन में गलती से ही सही, लेकिन कुछ न कुछ भूल जरूर कर बैठते हैं। बॉलीवुड सितारे भी कुछ अलग नहीं हैं। वे कई दफा ऐसी फिल्मों के लिए इनकार कर देते हैं, जो आगे जाकर सुपरहिट साबित होती हैं।
ऐसी ही भूल काजोल से एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुई है।
5 अगस्त को उनके 49वें जन्मदिन पर हम आपको काजोल की ठुकराईं ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो दूसरों के लिए सोना साबित हुईं।
#1
'वीर जारा'
शाहरुख खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'वीर जारा' की कहानी से लेकर किरदार तक दर्शकों को बेहद पसंद आए थे।
यश चोपड़ा चाहते थे कि इस फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी जमे। सबसे पहले फिल्म का प्रस्ताव काजोल को दिया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। फिर यह प्रीति जिंटा की झोली में गई।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद 26 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 105 करोड़ रुपये कमाए थे।
#2
'3 इडियट्स'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर वाले किरदार के लिए काजोल से संपर्क किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि इस फिल्म में उनके पास ज्यादा कुछ खास करने को होगा नहीं।
55 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कूटे थे।
यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#3
'दिल तो पागल है'
यश चोपड़ा इस फिल्म के निर्देशक थे और वह चाहते थे कि फिल्म में करिश्मा कपूर वाला किरदार काजोल निभाएं। वह उनकी पहली पसंद थीं, लेकिन काजोल इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं। लिहाजा एक और हिट फिल्म करिश्मा के खाते से जुड़ गई।
9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 60 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#4
'कभी अलविदा ना कहना'
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा को देखा गया था। करण जौहर इस फिल्म के निर्देशक थे।
वह काजोल को अपनी इस फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते थे। करण ने इसे लेकर उनसे बातचीत की थी, लेकिन काजोल ने बिना कुछ सोचे-समझे फिल्म के लिए मना कर दिया। बाद में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई।
नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
#5
'गदर: एक प्रेम कथा'
गदर का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने कीर्तिमान रचे, यह बताने की जरूरत नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीषा इस फिल्म के लिए निर्देशक की पहली पसंद नहीं थीं।
इसमें काजोल काम करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इसके लिए हामी नहीं भरी। लिहाजा एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म उनके हाथ से निकल गई।
यह फिल्म ZEE5 पर है।