Page Loader
पूर्व पत्नी सुजैन को लेकर बोले ऋतिक रोशन, प्यार कभी नफरत में नहीं बदल सकता

पूर्व पत्नी सुजैन को लेकर बोले ऋतिक रोशन, प्यार कभी नफरत में नहीं बदल सकता

Jul 07, 2019
03:49 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार ऋतिक के सुर्खियों में छाने का कारण उनके द्वारा एक इंटरव्यू में अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान को लेकर की गई एक बातचीत है। ऋतिक के इस बयान से साफ नजर आ रहा है कि भले ही उन्होंने सुजैन से तलाक ले लिया हो लेकिन दोनों के बीच अभी भी काफी अच्छी बॉन्डिग है।

इंटरव्यू

प्यार कभी नफरत में नहीं बदल सकता- ऋतिक

जीक्यू मैग्जीन को दिए इंटरव्यू मेें ऋतिक ने सुजैन को लेकर बातचीत की। ऋतिक ने कहा, "यह खूबसूरत रिश्ता है। हमारे बच्चों के साथ, हमारे साथ दोस्तों की तरह।" आगे ऋतिक ने कहा, "एक बात तय है कि प्यार कभी नफरत में नहीं बदल सकता। अगर यह नफरत है तो कभी प्यार था ही नहीं। प्यार का दूसरा पहलू भी प्यार ही है। एक बार अगर आप यह समझ लेते हैं तो आप इसमें लौटने के रास्ते ढूंढने लगते हैं।"

दरार

साल 2014 में हुआ था ऋतिक-सूजैन का तलाक

मालूम हो कि ऋतिक और सुजैन, बॉलावुड के चहेते कपल्स में से एक थे। दोनों ने साल 2013 में अपनी 13 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया। इसके बाद साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया। लेकिन इसके बाद भी दोनों के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। दोनों का एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट कभी खत्म नहीं हुआ। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं।

एक्टिंग

मेरे लिए फिल्में सबसे मुश्किल काम- ऋतिक

इस इंटरव्यू में 'सुपर 30' को लेकर भी ऋतिक ने बात की। ऋतिक ने कहा, "मैं बहुत अच्छा अभिनेता नहीं हूं, मैं फिट भी नहीं हूं। मैं इन चीजों का एकदम उल्टा हूं, इसलिए फिल्में मेरे लिए सबसे मुश्किल काम है। मुझे आसानी से काम करने में काफी कुछ लगता है जोकि दूसरे एकटर्स आसानी से कर लेते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए वह वैसी ही स्टोरी करते हैं जो आसानी से कर सके।

तारीख

12 जुलाई को रिलीज़ होगी 'सुपर 30'

'सुपर 30' की बात करें तो इसमें ऋतिक पटना के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के किरदार में दिखाई देंगे। इसमें ऋतिक के अपोजि़ट मृणाल ठाकुर हैं। फिल्म 'सुपर 30' को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होगी। इसके अलावा ऋतिक, यशराज फिल्म्स की अनटाइटलड एक्शन फिल्म में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर और 'पद्मावत' में काम कर चुकीं अनुप्रिया गोयनका भी नजर आने वाली हैं।

मामला

हैदराबाद पुलिस ने ऋतिक के खिलाफ दर्ज किया था मामला

वहीं, कुछ दिन पहले हैदराबाद पुलिस ने ऋतिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुकाटपल्ली के आई. शशिकांत ने 22 जून को यह शिकायत दर्ज कराई। शशिकांत ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्होंने दिसंबर 2018 में ऋतिक का फिटनेस चेन 'कल्ट' ज्वॉइन किया था। लेकिन उन्हें वादे के मुताबिक ढंग से सेशन करने को नहीं मिला। गौरतलब है कि ऋतिक 'कल्ट' के ब्रांड अंबेसडर हैं ऐसे में उनके सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।