
'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'कस्तूरी' जारी, अरिजीत सिंह ने लगाए सुर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सनी सिंह ने आज यानी 17 सितंबर को अपनी नई फिल्म 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' का ऐलान किया है।
इस फिल्म में अभिनेता आदित्य सील भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के ऐलान के बाद अब निर्माताओं ने 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'कस्तूरी' जारी कर दिया है, जिसे दिग्गज गायक अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। कुणाल वर्मा ने इस गाने के बोल लिखे हैं।
फिल्म
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप 4 अक्टूबर, 2024 से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
सनी और आदित्य के अलावा इस फिल्म में प्रनूतन बहल, दीक्षा सिंह, राजिंदर सेठी, तरसेम पॉल, बलजिंदर कौर और संजू सोलंकी जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें सनी और आदित्य की झलक दिख रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
A soulful melody by Arijit Singh celebrating the deep and heartfelt bond between two souls.#Kasturi is out now only on Times Music.
— Jio Studios (@jiostudios) September 17, 2024
Link: https://t.co/GlvLPNtgA7
Watch #AmarPremKiPremKahani streaming from, 4th October 2024 only on #JioCinemaPremium@arijitSingh… pic.twitter.com/byskQFRcmg