Page Loader
सनी सिंह ने किया फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' का ऐलान, अवनीत कौर होंगी जोड़ीदार
सनी सिंह ने किया अपनी आगामी फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' का ऐलान (तस्वीर: ट्विटर/@taran_adarsh)

सनी सिंह ने किया फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' का ऐलान, अवनीत कौर होंगी जोड़ीदार

Mar 28, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

सनी सिंह ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' की घोषणा की है। इस फिल्म में उनके साथ छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अवनीत कौर नजर आएंगी। 'लव की अरेंज मैरिज' को इशरत खान निर्देशित कर रहे हैं और राज शांडिल्य ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। 'लव की अरेंज मैरिज' में अवनीत और सनी के अलावा अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सुधीर पांडे और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

बयान

सनी ने कही ये बात 

ईटाम्स संग बातचीत के दौरान सनी ने कहा, "मैंने अब तक जो भी कॉमेडी फिल्में की हैं उसकी तुलना में राज शांडिल्य की कॉमेडी बहुत ही अलग है, जिसकी वजह से में इस फिल्म के प्रति काफी आकर्षिक हुआ हूं। यह एक प्रफुल्लित करने वाली घरेलू कॉमेडी फिल्म है, जो आपको हंसाएगी भी और रूलाएगी भी। आप इस फिल्म का आनंद जल्द उठाएंगे।" सनी 'सोनू की टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट