सनी लियोनी के लिए आसान नहीं था एडल्ट इंडस्ट्री का टैग हटाना, बोलीं- काफी समय लगा
सनी लियोनी बीते कुछ समय से अपनी फिल्म 'कैनेडी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी, जिसकी स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई थी। अपनी फिल्म के साथ यह सनी का कान्स में डेब्यू था, जिसके लिए उन्हें काफी सराहा गया, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था। खासकर तब जब उन्होंने एकदम अलग दुनिया से आकर इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। सनी ने कहा कि उनके लिए एडल्ट इंडस्ट्री का टैग हटाना आसान नहीं था।
अविश्वसनीय रहा सफर- सनी
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान सनी ने कान्स तक पहुंचने के सफर के बारे में खुलकर बात की। सनी ने कहा, "मेरा सफर अविश्वसनीय रहा है। एडल्ट फिल्मों से बिग बॉस के घर में जाना और बाहर आते ही पहली फिल्म भी मिल जाना। सब कुछ अच्छा था।" उन्होंने कहा, "हम सभी कभी न कभी ऐसे काम करते हैं जो हमें करने की आवश्यकता होती है। जरूरी ये है कि हम अपने चरित्र का निर्माण कैसे करते हैं।"
मैंने अपनी गरिमा बनाए रखने की कोशिश की- सनी
सनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "इस पूरे सफर में विभिन्न समूहों से लड़ना, इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश करना या किसी ब्रांड का एंबेसडर बनने की कोशिश करना आसान नहीं था, क्योंकि हर कोई कहता था कि नहीं, आप ये नहीं कर सकती हैं।" उन्होंने कहा, "मेरे बारे में लिखे जा रहे गलत लेखों से लड़ना भी आसान नहीं था, लेकिन मैंने इस दौरान खुद को गरिमापूर्ण बनाए रखने की पूरी कोशिश की।"
अब जाकर हटा टैग- सनी
सनी ने आगे कहा, "मुझे इस टैग से छुटकारा पाने में काफी समय लगा, लेकिन अब यह हो गया है।" उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि भगवान मुझसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन वह यह भी कहते हैं, सनी तुम्हें इसके लिए काम करना होगा। पिछले 10 वर्षों में बहुत-सी चीजें हुईं। बहुत से लोगों ने मुझे रिजेक्ट किया। मैंने मुस्कान के साथ और आभार जताते हुए इसका सामना किया और इसलिए यह क्षण मेरे लिए इतना खास है।"
'कैनेडी' का हिस्सा बनकर भावुक हो गई थीं सनी
सनी अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का हिस्सा बनकर काफी भावुक हो गई थीं और कान्स की रेड कार्पेट पर भी उनकी आंखों में आंसू नजर आए थे। इस बारे में सनी ने बताया कि किसी ने भी कश्यप की तरह उनका फोन नहीं उठाया था और न ही उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया था। ज्ञात हो कि कान्स में 'कैनेडी' की स्क्रीनिंग के बाद लोगों ने 7 मिनट तक खड़े होकर फिल्म के लिए तालियां बजाई थीं।
साउथ फिल्मों में नजर आएंगी सनी
सनी को अब अच्छा काम मिलने की उम्मीद है। उनके पास साउथ की 2 फिल्में हैं, जो इस साल आएंगी। इन फिल्मों में सनी ने खुद डायलॉग को तमिल में याद करके बोला है। बता दें कि सनी 2011 में आए 'बिग बॉस' के पांचवें सीजन का हिस्सा रही थीं। शो के अंदर ही उन्हें महेश भट्ट ने 'जिस्म 2' ऑफर की थी। इसके बाद वह 'रागिनी एमएमएस 2', 'ओह माय घोस्ट', 'एक पहेली लीला' सहित कई फिल्मों में दिखीं।