वेब सीरीज़ की शूटिंग में रोने लगी थीं सनी, पुरानी जिंदगी को नहीं करना चाहती याद
क्या है खबर?
सनी लिओनी की बायोपिक पर बनी 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' पिछले साल जी फाइव पर रिलीज़ हुई थी। इसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
अब इसका तीसरा सीज़न शुक्रवार से प्रीमियर होने वाला है। यह इसका फाइनल सीज़न होगा।
तीसरे सीजन के प्रमोशन के लिए पहुंची सनी ने मीडिया से बातचीत की।
बातचीत में सनी ने कहा कि पुरानी जिंदगी के कुछ डार्क फेस को शूट करने के दौरान वह काफी बार रोईं।
शूटिंग
'वापस पुरानी जिंदगी में जाना था मुश्किल'
सनी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि शूटिंग के दौरान जीवन के कुछ बुरे अध्याय को वापस जीना बिल्कुल आसान नहीं था।
उन्होंने बताया कि वह हमेशा सोचती थी कि यह बस एक बुरा सपना है जो जल्द खत्म हो जाएगा।
सनी ने बताया, "मेरी मां का निधन हो गया था, मेरे पिता का कैंसर का इलाज चल रहा था और कुछ समय बाद उनका भी निधन हो गया। यह सब वापस जी पाना वाकई मुश्किल था।"
जानकारी
'शूटिंग के दौरान फूट-फूट कर रोने लगती थी'
सनी ने बताया, "पुरानी कुछ स्थितियों काफी बुरीं थीं और दर्द भी देती हैं। मैं उन स्मृतियों में वापस कभी भी नहीं जाना चाहती थी।"
सनी ने आगे कहा, "शूट के दौरान मैं फूट-फूट कर रोने लगती थी। मुझे रोता देख मेरे पति डेनियल असहाय महसूस करते थे क्योंकि पुरानी चीजों को ठीक नहीं कर सकते।"
सनी ने बताया कि माता-पिता को खोना उनके लिए बहुत ही भयानक था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
इंस्टाग्राम पर सनी ने शेयर किया था ट्रेलर
कहानी
सीज़न-3 में देखने को मिलेंगे सनी की लाइफ के उतार-चढ़ाव
सीज़न-3 में सनी की लाइफ के काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं।
प्रोमो में सनी के 'बिग बॉस' में एंट्री को लेकर हुए बवाल की झलक दिखाई दी थी।
इसके अलावा सनी की रियल लाइफ लव स्टोरी भी फाइनल सीज़न में देखने को मिलेगी।
पति डेनियल वेबर से मिलना और शादी करने की कहानी को विस्तार से दिखाया जाने वाला है।
इसमें सनी के पैरेंट्स के निधन की घटना को भी दिखाया जाएगा।
जानकारी
पहले सीज़न में एडल्ट स्टार की जर्नी को दिखाया गया था
बता दें कि अपनी बायोपिक वेब सीरीज़ में सनी ने खुद अपना किरदार निभाया है। पहले सीज़न में सनी के एडल्ट स्टार बनने की जर्नी को विस्तार से दिखाया गया था। पहले सीज़न में कुल आठ एपिसोड देखने को मिले थे।
प्रोजेक्ट्स
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नज़र
सनी ने बॉलीवुड में 'जिस्म 2' से एंट्री ली थी। सनी कई फिल्मों में आइटम नंबर भी कर चुकी हैं।
सनी, MTV के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' को भी होस्ट कर चुकी हैं।
सनी की आखिरी बॉलीवुड रिलीज़ 'तेरा इंतजार' थी।
वहीं, सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह मलयालम फिल्म 'रंगीला' और तमिल पीरियड वॉर फिल्म 'वीरामदेवी' में नज़र आने वाली हैं।
इसके अलावा वह दो टेलीविजन शोज की शूटिंग भी कर रही हैं।
टिपण्णी
सनी लगातार कर रहीं अच्छा काम
सनी ने अपनी जर्नी टेलीविजन शो 'बिग बॉस' के जरिए शुरू की थी।
सनी की पुरानी जिंदगी को लेकर कई लोगों ने उनका विरोध किया था, लेकिन सनी ने अपने काम में कोई कमी नहीं आने दी। आज सनी ने कम समय में ही बॉलीवुड में काफी अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है।
सनी ने अपनी हिंदी पर भी काफी मेहनत की है आज वह अच्छी हिंदी बोल लेती हैं और अपने अभिनय से लगातार सबका दिल जीत रही हैं।