Page Loader
सनी लियोनी अब नाम नहीं, काम को देंगी तवज्जो, कहा- स्टार बनने का लालच नहीं रहा
सनी लियोनी ने की स्टारडम और अपने किरदारों पर बात

सनी लियोनी अब नाम नहीं, काम को देंगी तवज्जो, कहा- स्टार बनने का लालच नहीं रहा

Dec 31, 2023
01:54 pm

क्या है खबर?

सनी लियोनी अब तक कई फिल्मों में दिख चुकी हैं। पिछले कुछ समय से वह निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी को लेकर चर्चा में रहीं, जो दुनियाभर के मशहूर फिल्म महोत्सवों में शामिल हुई। सनी पिछले कुछ समय से अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ 'कोटेशन गैंग' नाम की एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, इसमें उनकी भूमिका बड़ी नहीं है। उन्होंने खुद इससे पर्दा हटा दिया है। आइए जानते हैं क्या बोलीं सनी।

चाहत

"भूमिका छोटी सही, लेकिन दमदार हो"

न्यूज 18 से हालिया बातचीत में सनी बोलीं, "अब स्टार बनना मेरी प्राथमिकता नहीं रही। स्टारडम का लालच खत्म हो गया है और अब मैं अच्छे किरदार और कंटेंट पर ध्यान दे रही हूं। मैं किसी भी फिल्म की स्टार नहीं बनना चाहती।" उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म की लीड हीरोइन होने का ठप्पा खुद पर नहीं लगाना, बल्कि इसकी बजाय मैं फिल्म का वो हिस्सा बनना पसंद करूंगी, जिसके कुछ मायने हों और मकसद हो।"

बदलाव

काम के लिए अब उम्र मायने नहीं रखती- सनी

सनी ने आगे कहा, "कैनेडी ने मेरे अंदर यह बदलाव लाया है और इसी ने मेरे करियर का एक नया अध्याय शुरू किया है। अब उम्र मायने नहीं रखती।" उन्होंने कहा, "वो 10-15 साल पहले के बात थी, जब लोग कहते थे कि अब उसकी उम्र हो गई है और उसे काम नहीं करना चाहिए या काम नहीं मिलेगा। जिन्हें पहले लगता था कि उनके दिल लद गए हैं, अब वो भी पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं।"

खुलासा

'कोटेशन गैंग' में मुख्य भूमिका नहीं निभा रहीं सनी

सनी के मुताबिक, 'कोटेशन गैंग' को भी उनकी फिल्म नहीं कहा जा सकता। हालांकि, इसमें उनकी भूमिका उनके लिए खास जरूर है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सनी गैंगस्टर बनी हैं। यह गुंडों के एक ऐसे गिरोह की कहानी है, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों हैं। फिल्म के पोस्टर और टीजर देख लग रहा था कि जैकी श्रॉफ के साथ-साथ सनी भी इसमें मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन अब उन्होंने इसे लेकर तस्वीर साफ कर दी है।

फिल्में

इन फिल्मों में भी दिख चुकी हैं सनी

सनी ने 'बिग बॉस 5' में हिस्सा लेकर भारतीय दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद 2012 में उन्होंने फिल्म 'जिस्म 2' की। सनी 'रागिनी MMS', 'मस्तीजादे', 'कुछ कुछ लोचा है' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्में कर चुकी हैं। उन पर फिल्माया गया गाना 'बेबी डॉल' खूब लोकप्रिय हुआ था। सनी के अतीत की वजह से बॉलीवुड में उनका सफर इतना आसान नहीं रहा। कई निर्माता-निर्देशक आज भी उनके साथ काम करने से कतराते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सनी की बात करें तो उनका असली नाम करनजीत कौर है। वह मूल रूप से पंजाबी हैं। हालांकि, उनकी परवरिश कनाडा में हुई है। कनाडा में ही उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद भारत आकर उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की।