बिग बॉस का हिस्सा रहीं ये विदेशी हस्तियां, अब बॉलीवुड में भी हो चुकी हैं फेमस
क्या है खबर?
कलर्स चैनल के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के हर सीजन को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। वहीं इसके मेकर्स भी हर सीजन को पहले से बेहतर बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं।
शो के प्रतिभागियों की बात करें तो 'बिग बॉस' में केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि कई विदेशी हस्तियां भी नजर आई हैं जो आज बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।
आइए जानते हैं कौन हैं वे विदेशी सितारे।
#1
नोरा फतेही
मोरोक्कन-कनाडियन अभिनेत्री और मॉडल नोरा 2015 में 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनी थीं। कुछ ही दिनों तक इस घर में रहने के बाद वह शो से बाहर हो गईं, लेकिन अपने बेहतरीन डांस से उन्होंने देशभर में एक खास पहचान बना ली।
आज वह बॉलीवुड का एक जाना माना नाम बन चुकी हैं। नोरा को कई म्यूजिक वीडियोज के अलावा 'भारत', 'बाटला हाउस' और 'स्ट्रीट डांसर' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।
#2
सनी लियोन
कनाडियन अभिनेत्री सनी लियोन ने 'बिग बॉस 5' में वाइल्ड कार्ड एंड्री ली थी। यहां हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया था।
शो से बाहर आने तक देशभर में सनी का नाम गूंज रहा था। उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। सनी ने 2012 में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरु किया।
इसके बाद वह 'शूट आउट एट वडाला', 'रागिनी MMS' और 'अर्जुन पटियाला' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बनीं।
#3
हेजल कीच
ब्रिटिश-मॉरीशियन मॉडल हेजल कीच आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन गई हैं। उन्होंने 'बिग बॉस 7' में प्रतिभागी के तौर पर एंट्री की थी, लेकिन जल्दी ही घर के अंदर उनका सफर खत्म हो गया।
हालांकि, इंडस्ट्री में उन्होंने काफी नाम कमाया। हेजल 'बॉडीगार्ड', 'धर्म संकट में' और 'बांके की क्रेजी बारात' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
उन्होंने 2016 में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी कर ली।
#4
नताशा स्तांकोविक
सर्बियन अभिनेत्री, डांसर और मॉडल नताशा ने 2014 में 'बिग बॉस 8' में प्रतिभागी के तौर पर एंट्री की। इस शो से आखिरकार उन्हें पहचान मिलने लगी।
नताशा आज बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। वह 'सत्याग्रह', 'एक्शन जैक्सन' और 'फुकरे रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। नताशा कई हिन्दी विज्ञापनों का भी हिस्सा बन चुकी हैं।
हाल ही में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से सगाई की है।
#5
क्लौडिया सिसला
पॉलिश-जर्मन मॉडल क्लौडिया अमिताभ बच्चन की होस्टिंग के वक्त 'बिग बॉस 3' में नजर आई थीं। शो में उनका सफर ज्यादा यादगार नहीं रहा।
हालांकि, इंडस्ट्री में उन्होंने डांस नंबर के जरिए अपनी पहचान हासिल की। बॉलीवुड में उन्हें 'खिलाड़ी 786' और 'क्या कूल हैं हम 3' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
हिन्दी के अलावा वह पंजाबी, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, जर्मन, अंगेजी और इटैलियन भाषाओं में भी फिल्में कर चुकी हैं।