Page Loader
मां-बेटे के रिश्ते पर आधारित फिल्म में दिखेंगे सनी कौशल और नीतू कपूर
फिल्म में दिखेंगे सनी कौशल और नीतू कपूर (तस्वीर- insta/@neetu54)

मां-बेटे के रिश्ते पर आधारित फिल्म में दिखेंगे सनी कौशल और नीतू कपूर

Sep 05, 2022
07:16 pm

क्या है खबर?

नीतू कपूर अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। हाल के दिनों में उन्हें कई शोज में उपस्थिति दर्ज कराते हुए देखा गया है। अब उनकी एक नई फिल्म की घोषणा हो गई है। वह लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज की पहली फीचर फिल्म में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सनी कौशल भी नजर आएंगे। इसमें नीतू और सनी मां-बेटे का किरदार अदा करेंगे। यह फिल्म मां-बेटे के रिश्ते पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

लायंसगेट इंडिया ने ट्विटर पर की फिल्म की घोषणा

लायंसगेट इंडिया के ट्विटर हैंडल पर फिल्म की घोषणा की गई है। इसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। लायंसगेट इंडिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतू, सनी और श्रद्धा श्रीनाथ स्टारर लायंसगेट इंडिया स्टूडियो के एक नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो जाइए। इस रोमांचक प्रोजेक्ट में बिल्कुल नए अवतार में नीतू के साथ मां-बेटे के अनोखे बंधन को देखें। मिलिंद धैमाडे इसका निर्देशन करेंगे।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए लायंसगेट इंडिया का पोस्ट

बयान

मैं फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं- नीतू कपूर

यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसको लेकर नीतू ने अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, "जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे बहुत पसंद आई। यह आम मां-बेटे की कहानी से आगे निकल जाती है और एक अलग पक्ष की खोज करती है। मैं लायंसगेट स्टूडियोज के प्रोडक्शन की पहली फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि फिल्म दिलों को छू जाएगी और यह मेरे दिल के करीब रहेगी।"

प्रतिक्रिया

श्रद्धा और सनी फिल्म को लेकर क्या बोले?

श्रद्धा और सनी भी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। सनी ने बताया, "जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे पता चल गया था कि यह एक विशेष फिल्म है, जिसका मुझे हिस्सा बनना है।" श्रद्धा को भी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी लगी। उनका कहना है कि यह फिल्म रिश्तों और सादगी की ओर सभी का ध्यान खींचेगी। कहा जा रहा है कि आज की पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए इसकी कहानी लिखी गई है।

करियर

नीतू ने बतौर बाल कलाकार की थी करियर की शुरुआत

नीतू ने आठ साल की उम्र में बतौर बाल कलाकर अपना करियर शुरू किया था। उनके फिल्मों के नाम 'सूरज', 'दस लाख', 'वारिस', 'पवित्र पापी' और 'घर घर की कहानी' हैं। 15 साल की उम्र में नीतू ने फिल्म 'रिक्शावाला' से बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मों में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'खेल खेल में', 'याराना', 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथॉनी', 'काला पत्थर', 'धर्म वीर', 'कसमें वादे', 'दीवार' और 'दो दूनी चार' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सनी दिग्गज अभिनेता विक्की कौशल के छोटे भाई हैं। वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हैं। वह बहुत जल्द सस्पेंस फिल्म 'चोर निकल के भागा' में यागी गौतम के साथ नजर आएंगे।