Page Loader
सनी कौशल और राधिका की 'शिद्दत' का ट्रेलर जारी, 1 अक्टूबर को हॉटस्टार पर आएगी फिल्म
'शिद्दत' का ट्रेलर हुआ रिलीज

सनी कौशल और राधिका की 'शिद्दत' का ट्रेलर जारी, 1 अक्टूबर को हॉटस्टार पर आएगी फिल्म

Sep 13, 2021
03:44 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सनी कौशल काफी समय से अपनी रोमांटिक फिल्म 'शिद्दत' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री राधिका मदान मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं। फिल्म में डायना पेंटी और मोहित रैना भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आगामी 1 अक्टूबर को रिलीज होगी। जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर।

इंस्टाग्राम पोस्ट

राधिका ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। लीड कलाकार राधिका ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'शिद्दत' के ट्रेलर के साथ प्यार की ताकत को महसूस करें। फिल्म 1 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।' इस ट्रेलर में राधिका और सनी के बीच प्यार की अद्भुत झलक देखने को मिलती है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए राधिका का इंस्टाग्राम पोस्ट

कहानी

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी और राधिका की मुलाकात पेरिस में होती है। दोनों में नजदीकियां बढ़ती हैं और वे प्यार में पड़ जाते हैं। नियति को कुछ और ही मंजूर होता है क्योंकि राधिका किसी और के साथ शादी करने के लिए तैयार हो जाती हैं। मोहित और डायना को भी फिल्म में एक कपल के रूप में फिल्माया गया है। उनकी प्रेम कहानी भी मुश्किल दौर से गुजरती है, जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है।

सूचना

ट्रेलर में दिखा किसिंग सीन

फिल्म के ट्रेलर में प्यार की अच्छी केमिस्ट्री दिखाई गई है। ट्रेलर देखने से स्पष्ट है कि फिल्म में कुछ बोल्ड और किसिंग सीन देखने को मिलेंगे। 'शिद्दत' को मुंबई, लंदन, पेरिस और ग्लासगो में शूट किया गया है। यह फिल्म पिछले साल सितंबर में रिलीज होने वाली थी। कोरोना वायरस की महामारी के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई है। इस फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया है।

जानकारी

दिनेश विजान और भूषण कुमार ने किया फिल्म का निर्माण

सनी ने 'गोल्ड' और 'भांगड़ा पा ले' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वहीं, राधिका को 'पटाखा' और 'अंग्रेजी मीडियम' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। इस फिल्म की पटकथा श्रीधर राघवन ने लिखी है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और भूषण कुमार ने किया है। यह फिल्म दिनेश के मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के सौजन्य से निर्मित है। अब देखना है कि प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।