Page Loader
'गदर 2' में सनी ने उम्र की परवाह किए बगैर किया काम, लगा दी पूरी क्षमता
'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर सनी देओल ने दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

'गदर 2' में सनी ने उम्र की परवाह किए बगैर किया काम, लगा दी पूरी क्षमता

लेखन मेघा
Aug 12, 2023
06:54 pm

क्या है खबर?

अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। पहले दिन से ही इसको लेकर लोगों के बीच एक अलग सा खुमार देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे सनी देओल भी काफी खुश हो गए हैं। अब सनी ने फिल्म को मिल रहे प्यार पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्होंने इसमें पूरी क्षमता के साथ काम किया।

बयान

 2 पीढ़ियां गुजरने के बाद भी लोगों में उत्साह बरकरार 

ZOOM के साथ बातचीत के दौरान सनी ने फिल्म को मिली सफलता पर खुशी का इजहार किया है। अभिनेता ने कहा, "मैं बिलकुल फिल्म को मिल रहे प्यार से बहुत खुश हूं। जब हम 'गदर 2' बना रहे थे तो हमने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म को दर्शक इतना पसंद करेंगे।" अभिनेता का कहना है कि पहली 'गदर' के बाद 2 पीढ़ियां गुजर गईं और आज भी लोग फिल्म को लेकर उतने ही उत्साहित हैं, जितने पहली बार थे।

बयान

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कही ये बात

सनी का मानना है कि फिल्म उद्योग को अपने पैरों पर खड़ा रखने के लिए इस तरह की कुछ हिट फिल्मों की जरूरत है। 'गदर 2' ने ओपनिंग डे पर 'गदर' की तरह ही शानदार कलेक्शन किया है और 'ओह माय गॉड 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने के बाद भी यह 40 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस पर सनी का कहना है कि यह सब लोगों के प्यार और भगवान के आशीर्वाद का नतीजा है।

बयान

20 साल बाद भी नहीं बदली तारा सिंह की छवि

'गदर 2' में तारा सिंह की कहानी को 17 साल आगे बढ़ाकर दिखाया गया है तो सीक्वल 20 साल बाद आ रहा है। हालांकि, सनी सीक्वल में 'गदर' के तारा की तरह ही एकदम फिट नजर आ रहे हैं। ऐसे में जब अभिनेता से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह नहीं सोचता कि उनकी उम्र क्या है। सनी उम्र की परवाह किए बगैर अपने काम को पूरी क्षमता के साथ खत्म करने की कोशिश करते हैं।

बयान

अलग-अलग शहरों में जाएंगे फिल्म के सितारे

'गदर 2' को देशभर में मिल रहे प्यार के बाद अब फिल्म के सितारे अलग-अलग शहरों में जाने वाले हैं। सनी ने कहा, "हम कुछ शहरों में जाएंगे, जहां हमारी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि लोग आज भी मुझे इतना प्यार करते हैं।" मालूम हो कि फिल्म के पहले भाग की तरह ही सकीना की भूमिका में अमीषा पटेल और उनके बेटे जीते की भूमिका में उत्कर्ष शर्मा नजर आए हैं।

जानकारी

'गदर 2' की हो रही जबरदस्त कमाई 

'गदर 2' को मिली इस जबरदस्त सफलता के बीच इसके तीसरे भाग की भी तैयारी शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, वहीं कहा जा रहा है कि यह 2 दिन में ही 80 करोड़ रुपये कमा लेगी।