LOADING...
बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की 'जाट' के कारोबार में गिरावट जारी, 15वें दिन हुई इतनी कमाई 
'जाट' के कारोबार में गिरावट जारी (तस्वीर: एक्स/@iamsunnydeol)

बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की 'जाट' के कारोबार में गिरावट जारी, 15वें दिन हुई इतनी कमाई 

Apr 25, 2025
09:57 am

क्या है खबर?

सनी देओल इन दिनों फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भले ही 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' जैसा धमाका नहीं किया, लेकिन सनी ने अपने धमाकेदार एक्शन अवतार से फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। लगातार घटते कारोबार के बावजूद 'जाट' ने टिकट खिड़की पर 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानें 'जाट' की 15वें दिन कितनी कमाई हुई।

कमाई

100 करोड़ रुपये में बनी है 'जाट'

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80.75 करोड़ रुपये हो गया है। 'जाट' अपनी लागत वसूलने के करीब है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है। इसमें सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। रणदीप फिल्म में विलेन बने हैं। इसमें सनी के साथ-साथ रणदीप के अभिनय की भी तारीफ हो रही है।

जाट

'गदर 2' से पीछे रह गई 'जाट'

अगर 'जाट' की तुलना सनी की पिछली रिलीज फिल्म 'गदर 2' की कमाई से करें तो इस मामले में यह फिल्म पीछे रह गई है, क्योंकि 2023 में पर्दे पर रिलीज हुई 'गदर 2' का बजट महज 60 करोड़ रुपये था और केवल 2 सप्ताह में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 419.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। अभिनेता विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर ने भी 'जाट' में अहम भूमिका निभाई है।