
बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की 'जाट' की कमाई में गिरावट जारी, 14वें दिन रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
साउथ के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म 'जाट' को बीते 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो सनी देओल हैं।
इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब 'जाट' की कमाई के 14वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
कमाई
'जाट' ने 14वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 1.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.22 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। रणदीप ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है। उनकी अदाकारी की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
जाट
हो चुका है 'जाट' के सीक्वल का ऐलान
बीते दिन सनी ने 'जाट' के सीक्वल का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था, 'अपने नए मिशन पर निकला जाट। 'जाट 2' के लिए हो जाएं तैयार।'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'जाट' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। फिल्म का प्रीमियर अगले महीने की शुरुआत तक हो सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' का सामना अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी 2' से हो रहा है।