सनी देओल की 'गदर 2' का पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' हुआ रिलीज
क्या है खबर?
सनी देओल की 'गदर 2' आजकल चर्चा में है और दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को दर्शकों के बीच आएगी।
2001 में 'गदर' आने के 22 साल बाद अब इसका सीक्वल आ रहा है।
अब निर्माताओं ने गुरुवार को 'गदर 2' का पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' जारी कर दिया है, जिसे उदित नारायण और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने को मिथुन ने रिक्रिएट किया है।
गदर 2
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।
फिल्म में तारा सिंह (सनी) युद्ध के बीच पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे। उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ही निभा रहे हैं, जो 'गदर' में तारा सिंह के बेटे के रूप में दिखे थे।
'गदर 2' में अमीषा पटेल भी अहम भूमिका में हैं।