'एनिमल' में बॉबी को देख सनी देओल को आया गुस्सा, बोले- मेरी बर्दाश्त से बाहर था
देओल परिवार के लिए साल 2023 बड़ा संतुष्टजनक रहा। जहां सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया, वहीं उनके पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी सफल रही। उधर 'एनिमल' ने बॉबी देओल को फिर स्टार बना दिया। इसमें भले ही बॉबी कुछ समय के लिए दिखे, लेकिन उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया। हाल ही में सनी ने इस पर बात की।
'आश्रम' से बदला बॉबी का करियर- सनी
NDTV से सनी ने कहा, "असल में बॉबी का करियर बदला था प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' से और अब असल में खुश होने का समय है। मैं अब कह सकता हूं कि लोग उसके प्रति निष्पक्ष नहीं थे।" उन्होंने कहा, "सब लोग बॉबी को प्यारा कहते थे। उसकी तारीफ करते थे। वे जानते थे कि वह अपनी भूमिका के लिए किस हद तक जा सकता है और कितना काबिल है, लेकिन किसी ने उसे मौका ही नहीं दिया।"
देओल परिवार शॉर्टकट नहीं अपनाता- सनी देओल
सनी बोले, "देओल परिवार शॉर्टकट अपनाने में विश्वास नहीं करता। मजा तो सफर और संघर्ष में है। बॉबी को 'आश्रम' से लंबे समय बाद सफलता मिली। यह देश में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज थी, लेकिन मैंने खुद यह नहीं देखी, क्योंकि मैं बॉबी को नकारात्मक भूमिका में नहीं देख सकता।" सनी ने कहा कि 'एनिमल' अच्छी फिल्म है, लेकिन जब इसमें बॉबी का किरदार मारा गया तो उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ और वह गुस्से में बाहर चले गए।
मां ने भी लगाई थी बॉबी को डांट
एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि उनकी मां प्रकाश कौर ने जब 'एनिमल' देखी तो उन्होंने अभिनेता को डांट लगाई। बाॅबी बोले, "फिल्म में मेरा किरदार मरता देखकर मां ने मुझसे कहा था कि ऐसी फिल्में मत किया कर, मुझसे ऐसा देखा नहीं जाता। इस पर मैंने मां को समझाया था कि वो फिल्म का सीन है और अब मैं उनके सामने बिल्कुल ठीक खड़ा हूं।" हालांकि, 'एनिमल' में बॉबी के काम से उनकी मां बहुत खुश हैं।
'एनिमल' ने की ताबड़तोड़ कमाई
'एनिमल' में बॉबी ने अबरार नाम के एक खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई है। फिल्म के हीरो रणबीर कपूर हैं, वहीं इसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के 29वें दिन 90 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 540.86 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 900 करोड़ रुपये की ओर है।