'गदर 2' और 'OMG 2' की भिड़ंत पर सनी देओल बोले- जिसकी बराबरी नहीं, मत करो
बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' के बीच टकराव देखने को मिलेगा। दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। अब सनी से इस भिड़ंत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं। उनका मानना है कि जिस चीज की बराबरी नहीं है, उसे नहीं करना चाहिए।
'गदर' का 'लगान' के साथ भी हुआ था क्लैश
सनी ने 2001 में 'गदर' और आमिर खान की 'लगान' की भिड़ंत को याद करते हुए कहा, "गदर ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, जबकि लगान का कलेक्शन कम था। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं।" उन्होंने कहा, "गदर को लेकर लोगों ने सोचा था कि यह मसाला फिल्म है, पुरानी टाइप की पिक्चर है, जिसमें पुराने टाइप के गाने हैं। दूसरी ओर, लगान उन्हें क्लासिक लगी थी।"
'गदर' बनी लोगों की फिल्म- सनी
सनी ने आगे बताया कि 'गदर' की रिलीज के बाद कई अवॉर्ड शो में फिल्म के स्फूफ बनाए गए, लेकिन उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होती थी। उन्होंने कहा, "ये तथाकथित लोग जो फिल्मों के बारे में बात करते थे, उन्होंने गदर को पूरी तरह से खत्म कर दिया। हालांकि, यह लोगों की फिल्म बन गई और इसे पसंद किया गया।" ज्ञात हो कि 'गदर' 2001 में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
लोग तुलना करना करते हैं पसंद - सनी
सनी ने बताया कि उनकी 'घायल' और 'दिल' की तरह ही कई और भी फिल्मों के बीच क्लैश हुआ है। वह मानते हैं कि फिल्मों की आपस में कोई तुलना नहीं है, लेकिन लोग इसे करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं जो कहने की कोशिश कर रहा हूं वह यह है कि जो फिल्म ज्यादा अच्छी होती है, फिर भी आप उसे दूसरी फिल्मों के बराबरी में ले आते हो। जिस चीज की बराबरी नहीं है, मत करो।"
ये सितारे होंगे 'गदर 2' और 'OMG 2' का हिस्सा
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' में सनी के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। फिल्म में तारा सिंह एक बार फिर अपने परिवार के लिए सरहद पार करते दिखेंगे। अमित रासी द्वारा निर्देशित 'ओह माय गॉड 2' में अक्षय भगवान शिव से प्रेरित किरदार निभा रहे हैं और पंकज त्रिपाठी शिव भक्त कांति शरण मुद्गल की भूमिका में दिखेंगे। इनके अलावा यामी गौतम एक वकील की भूमिका में तो अरुण गोविल भी इसमें नजर आ सकते हैं।
'OMG 2' को लेकर सेंसर बोर्ड सतर्क
सेंसर बोर्ड 'आदिपुरुष' का हाल देखने के बाद से ही 'ओह माय गॉड 2' को लेकर थोड़ी सतर्कता बरता रहा है। फिल्म को किसी भी विवाद से बचाने के लिए उसके संवादों और दृश्यों पर सही तरह से विचार किया जा रहा है।
इन फिल्मों के बीच भी होगी भिड़ंत
बॉक्स ऑफिस पर अब रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों फिल्में 1 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं। प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' महेश बाबू की 'गुंटूर करम' और प्रशांत वर्मा की 'हनुमान' से टकराएगी, जो 12 जनवरी को रिलीज होंगी, वहीं 11 जनवरी को जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' आएगी। इसके अलावा 'भूल भुलैया 3', 'हाउसफुल 5' और 'सिंघम अगेन' के बीच 2024 में दिवाली पर क्लैश होगा।