
सनी देओल हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक, जानिए उनका कार कलेक्शन
क्या है खबर?
सनी देओल पर्दे पर अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
इसके बाद सनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्मों दीं, जिसमें 'गदर', 'घायल', 'बॉर्डर' और 'घातक' शामिल हैं।
गुरुवार (19 अक्टूबर) को सनी अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस मौके पर आइए एक नजर उनकी संपत्ति पर डालते हैं।
संपत्ति
सनी एक फिल्म के लिए लेते हैं इतने करोड़ रुपये
इंडिया टीवी के मुताबिक, सनी 120 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। अभिनेता एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
सनी की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम 'विजेता फिल्म्स' है। इसके बैनर तले उन्होंने 'दिल्लगी' और 'घायल वन्स अगेन' जैसी फिल्में बनाई हैं।
सनी फिल्मों के अलावा विज्ञापन से भी कमाई करते हैं, जिसके लिए वह करीब 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
कार कलेक्शन
यहां जानिए सनी का कार कलेक्शन
सनी के पास में मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500 (1.15 करोड़ रुपये), ऑडी A8 (1.57 करोड़ रुपये) और लैंड रेंज रोवर (2.10 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
उन्होंने हाल ही में पोर्शे 911 GT4 खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
सनी अपने परिवार के साथ मुंबई में जुहू के एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है।
उनके पास मुंबई में एक कॉम्प्लेक्स भी है, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है।