सनी ने किया 'बॉर्डर 2' बनने की खबरों का खंडन, कहा- कोई फिल्म नहीं की साइन
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं। 22 साल बाद आए 'गदर' के इस सीक्वल ने सही मायने में गदर मचा दिया है और तेजी से इसकी कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। इसी बीच सनी के 'बॉर्डर' के सीक्वल में नजर आने की खबरें आ रही थीं, जिनका अभिनेता ने खंडन कर दिया है।
अभी केवल 'गदर 2' पर है सनी का ध्यान
सनी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर 'बॉर्डर' के सीक्वल से इनकार किया और 'गदर 2' को इसी तरह प्यार देने की बात कही। उन्होंने लिखा, 'खबरें चल रही हैं कि मैंने कुछ फिल्में साइन की हैं, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि फिलहाल मैं केवल गदर 2 पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और आपका सारा प्यार पा रहा हूं।' अभिनेता ने बताया कि उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की और सही समय आने पर वह कोई खास घोषणा करेंगे।
जेपी दत्ता बनाने वाले थे 'बॉर्डर 2'
बीते दिन आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जेपी दत्ता 'गदर 2' को मिली सफलता के बाद सनी के साथ 'बॉर्डर 2' बनाने का विचार कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने एक कंपनी से साझेदारी के लिए बात भी की थी, वहीं सनी के अलावा फिल्म में सभी नए सितारों को कास्ट किया जाना था। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 1971 के भारत-पाक युद्ध की एक कहानी दिखाई जानी थी, जिसका लेखन सबकुछ तय होने के बाद शुरू होना था।
1997 में आई थी 'बॉर्डर'
'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म में सनी के साथ सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म देशभक्ति से लबरेज थी और ऐसे में इसके गानों को आज भी खूब पसंद किया जाता था। रिपोर्ट के अनुसार, 10 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 54 करोड़ का कलेक्शन किया था।
'गदर 2' को मिलेगा रविवार की छुट्टी का फायदा?
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। 9 दिन में फिल्म 336.13 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी तो अब रविवार को इसे छुट्टी का तगड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म 10वें दिन करीब 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती हैं। ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 380 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगा।