सनी देओल फिल्मों के अलावा कहां-कहां से करते हैं कमाई? जानिए उनकी कुल संपत्ति
सनी देओल ने अपने दमदार अभिनय से देशभर के दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है। 'गदर 2' के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ और यह फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। आज यानी 19 अक्टूबर को सनी अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर जानते हैं कि सनी कितने अमीर हैं और फिल्मों के अलावा उनकी कमाई कहां-कहां से होती है।
प्रोडक्शन हाउस
देओल परिवार अपना खुद का प्रोडक्शन चलाता है, जिसका नाम है विजयता फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड। इसके बैनर तले अब तक 'बेताब', 'अपने', 'घायल' और 'बरसात' जैसी कई सफल फिल्में बन चुकी हैं। सनी के साथ बॉबी देओल भी इस प्रोडक्शन कंपनी का काम देखते हैं। इसकी शुरुआत 1983 में धर्मेंद्र ने की थी। अपने प्रोडक्शन की कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद सनी ने साल 1999 में फिल्म 'दिल्लगी' के साथ बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी।
डबिंग और रिकॉर्डिंग स्टूडियो
शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि प्रोडक्शन हाउस के अलावा सनी की कमाई का बड़ा जरिया उनका डबिंग और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है। इसका नाम है सनी सुपर साउंड, जो मुंबई के रिहायशी इलाके में है। ईशा देओल ने 'गदर 2' की स्क्रीनिंग भी यहीं की थी। सनी के डबिंग स्टूडियो में अधिकांश फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को डब करते हैं। उनके सनी विला में एक प्रीव्यू थिएटर है और बाकी प्रोडक्शन सुविधाएं भी मौजूद हैं।
रेस्तां और विज्ञापनों से भी होती है मोटी कमाई
सनी ने फूड इंडस्ट्री में भी पैसा लगाया है। देओल परिवार के कई बड़े रेस्तरां हैं, जिनमें हरियाणा के सोनीपत में 'गरम धरम ढाबा' और करनाल हाईवे पर एक लोकप्रिय 'ही मैन' नाम का रेस्तरां भी है। इसके अलावा सनी विज्ञापनों से भी खूब कमाई करते हैं। वह एक प्रोजेक्ट के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनके द्वारा समर्थित कुछ लोकप्रिय ब्रांड में लक्स कोजी, BKT टायर्स, मैंगो सिप और एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर्स शामिल हैं।
130 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं सनी
सनी अपनी हर फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपये की फीस के साथ ही मुनाफे में हिस्सेदारी भी लेते हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गदर 2' के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये फीस ली थी। सनी के पास ना सिर्फ आलीशान बंगला, बल्कि खेती वाली जमीनें और फार्म्स भी हैं। सनी की कुल संपत्ति की बात करें तो ये करीब 130 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कृषि भूमि भी है।