सनी देओल पर निर्माता सौरव गुप्ता ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, बोले- मुझसे पैसे लिए थे
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता सनी देओल अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं। इस बीच अब सनी विवादों से घिर गए हैं।
दरअसल, प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक सौरव गुप्ता ने उन पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और जालसाजी के आरोप लगाए हैं।
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरव ने दावा किया कि सनी ने उनसे एडवांस पैसे लिए थे और अब तक उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
बयान
सौरव ने लगाए गंभीर आरोप
सौरव ने कहा, "सनी ने 2016 में मेरे साथ एक डील साइन की थी। वह मेरे साथ एक फिल्म में काम करने वाले थे। इस फिल्म के लिए सनी ने 4 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। मैंने उन्हें 1 करोड़ रुपये एडवांस दे दिए थे, लेकिन फिल्म शुरू करने की बजाय उन्होंने साल 2017 में फिल्म 'पोस्टर बॉयज' की।"
उन्होंने आगे कहा, "वह मुझसे और पैसा मांगते रहे और अब तक मैं उन्हें 2.55 करोड़ रुपये दे चुका हूं।"
सौरव
सुनील दर्शन भी लगा चुके हैं सनी पर आरोप
सौरव ने यह भी दावा किया कि सनी ने 2023 में उनकी कंपनी के साथ फर्जी समझौता किया था।
उन्होंने कहा, "जब मैंने समझौता पढ़ा तो हमने देखा कि उन्होंने तो पन्ना ही बदल दिया था, जिसमें हमने अमाउंट 4 करोड़ रुपये को बढ़ाकर 8 करोड़ रुपये कर दिया था और लाभ 2 करोड़ रुपये था।"
गौरतलब है कि सौरव से पहले निर्माता और निर्देशक सुनील दर्शन ने सनी पर धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगाया है।