सनी लियोनी को 'बिग बॉस' से पहले मिली थी जान से मारने की धमकी
सनी लियोनी इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति को लेकर चर्चा में हैं। इस बार इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में सनी की फिल्म 'कैनेडी' की स्क्रीनिंग की जाएगी। कान्स के रेड कार्पेट तक पहुंचना सितारों का सपना होता है। सनी के लिए भी यह सम्मान की बात है। यहां एक इंटरव्यू में उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आने की मुश्किलों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे 'बिग बॉस' से उन्हें नई जिंदगी मिली।
'बिग बॉस' में आने को तैयार नहीं थीं सनी
डेडलाइन से बातचीत में सनी ने बताया कि जब उन्हें 'बिग बॉस' का ऑफर मिला था, तो वह इसे करने के लिए बिल्कुल राजी नहीं थीं। एडल्ट इंडस्ट्री में होने के कारण सनी को अपने समुदाय से काफी नफरतों का सामना करना पड़ा था। उन्हें लगता था कि अगर वह भारत में काम करेंगी तो यहां लोग उनसे नफरत करेंगे। सनी के बॉयफ्रेंड (अब उनके पति) डैनियल वीबर ने उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया था।
शो के ठीक पहले मिलने लगीं धमकियां
भले ही चैनल की तरफ से सनी को शो में आने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन यह उनके लिए आसान नहीं था। शो में आने से ठीक पहले उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उन पर बम फेके जाने की धमकी मिल रही थी। सनी ने बताया कि उन्हें लगता है कि इसी दबाव की वजह से वायाकॉम के CEO को इस्तीफा देना पड़ा था और उनकी जगह किसी और ने ली थी।
'बिग बॉस' में लोगों ने मुझे एक इंसान के तौर पर देखा- सनी
सनी ने कहा, "मुझे लगता है कि शो में लोगों ने मुझे एक इंसान के तौर पर देखा और मुझसे जुड़े। वह उस लड़की से जुड़े जो खाना बना रही थी, सफाई कर रही थी। यहां वे एडल्ट इंडस्ट्री वाली सनी से अलग हुए। मैं इंडस्ट्री की बात नहीं कर रही। मैं उनकी बात कर रही हूं, जिन्हें मेरा बैकग्राउंड नहीं पता था और बाद में पता चला। इस तरह मुझे उन लोगों का बहुत प्यार मिला।"
'बिग बॉस' में मिली थी पहली फिल्म
सनी लियोनी ने 2011 में 'बिग बॉस 5' में हिस्सा लिया था। एडल्ट इंडस्ट्री से निकलने के बाद उन्हें इस शो के जरिए भारतीय दर्शकों के बीच पहचान मिली। शो में वह अपने चुलबुले अंदाज के लिए पसंद की जाती थीं। इस शो ने उनकी किस्मत बदल दी। शो में रहते हुए उन्हें महेश भट्ट की फिल्म का ऑफर मिला। फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने खुद आकर अपनी फिल्म 'जिस्म 2' के लिए सनी को साइन किया था।