
बॉक्स ऑफिस: सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' ने तोड़ा दम, पांचवें दिन का कारोबार जानिए
क्या है खबर?
सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
5 दिन में यह फिल्म 2 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी। पहले दिन से ही इस फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है।
आइए जानें पांचवें दिन 'केसरी वीर' ने टिकट खिड़की पर कैसा प्रदर्शन किया।
कमाई
पांचवें दिन का कारोबार जान लगेगा झटका
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी वीर' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को केवल 13 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 1.21 करोड़ रुपये हो गई है।
'केसरी वीर' ने 25 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 30 लाख रुपये और तीसरे दिन 35 लाख रुपये का कारोबार किया, वहीं चौथे दिन इसने 18 लाख रुपये कमाए।
केसरी वीर
60 करोड़ रुपये में बनी है फिल्म
60 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'केसरी वीर' की कहानी उन गुमनाम योद्धाओं की है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा की थी।
प्रिंस धीमान और कनुभाई चौहान ने मिलकर फिल्म का निर्देशन किया है। विवेक ओबेरॉय इस फिल्म के खलनायक हैं, वहीं आकांक्षा शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इस फिल्म के जरिए सूरज ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा जा रहा है।