सुनील शेट्टी ने प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ दर्ज करवायी शिकायत, फिल्म पोस्टर पर है विवाद
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है।
उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि प्रोडक्शन कपंनी ने एक फेक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्हें उस फिल्म का अभिनेता दिखाया गया है।
उन्होंने कहा कि 'बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड' के एक प्रोड्यूसर ने एक नकली पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्हें लीड कास्ट के रूप में प्रस्तुत किया गया है, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम ही नहीं किया।
जानकारी
वर्सोवा पुलिस स्टेशन में सुनील ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दर्ज करवाया मामला
सुनील ने कहा कि उनकी तस्वीर को बिना अनुमति लिए फिल्म के पोस्टर में इस्तेमाल किया गया है।
वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अभिनेता ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। यह शिकायत 'बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड' के प्रतिनिधित्वकर्ता अमनप्रीत कौर और अरिजीत चटर्जी के द्वारा किए गए कथित धोखाधड़ी के बारे में है।
वहीं, वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि वह इस मामले की कानून के अनुसार जांच करेंगे।
बयान
मेरे नाम का इस्तेमाल करके आर्थिक संसाधन जुटाया गया- सुनील
मिड-डे से बात करते हुए सुनील ने कहा, "मैं नहीं जानता यह किसकी फिल्म है और वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। मैंने इस फिल्म को साइन नहीं किया है। वे खुलेआम एक कलाकार का शोषण कर रहे हैं। मेरे नाम का इस्तेमाल करके वह फिल्म के लिए आर्थिक संसाधन जुटा रहे हैं। यह मेरी छवि को धूमिल करता है, इसलिए मैंने शिकायत दर्ज करवायी है।"
वहीं, प्रोडक्शन हाउस ने कहा है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है।
बयान
प्रोडक्शन कंपनी के मैनेजर रणवीर सिंह ने मानी अपनी गलती
सुनील द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद 'बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड' के मैनेजर रणवीर सिंह ने कहा है, "हमसे गलती हुई है। हम अपनी आगामी दो फिल्मों की कास्टिंग पर काम कर रहे थे और हमने सुनील और बॉबी देओल को लेकर उनका लुक चेक करने के लिए पोस्टर बनाए थे। इसके बाद किसी ने इन पोस्टर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। अब इन पोस्टर को सोशल मीडिया से हटा लिया गया है।"
जानकारी
फिल्म 'विनीता' के पोस्टर पर छिड़ा है विवाद
रणवीर ने कहा कि प्रोडक्शन कंपनी उनकी फोटो का इस्तेमाल करके आर्थिक संसाधन नहीं जुटायी है। उन्होंने कहा कि इस पोस्टर के जरिए हमने किसी से पैसे नहीं मांगे। बता दें कि प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म 'विनीता' का पोस्टर बुधवार को जारी किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे सुनील
सुनील इस साल कई महत्वपूर्ण फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के साथ वह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'मुंबई सागा' में अभिनय करते नजर आने वाले हैं। जॉन और अक्षय कुमार अभिनीत आगामी कॉमेडी फिल्म 'हेराफेरी 3' में भी उन्हें देखा जा सकता है।
शबनम कपूर की निर्देशन वाली फिल्म 'हेलो इंडिया' में भी वह नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में अक्षत कुमार और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।