शुरुआत में महज 500 रुपये कमाते थे सुुनील ग्रोवर, पढ़ें 'गुत्थी' के संघर्ष की अनसुनी कहानी
अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने अभिनय और कॉमिक टाइमिंग से आज घर-घर पहुंच चुके हैं, लेकिन सुनील के लिए ये सफर आसान नहीं रहा है। सुनील आज जहां पर पहुंच चुके हैं वहां पर पहुंचने के लिए उनके काफी वक्त लगा है। सुनील का किरदार 'गुत्थी' फैन्स के बीच काफी फेमस है। 'गुत्थी' के पहले तक का उनका सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा। इस बात का खुलासा सुनील ने 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के एक पोस्ट में किया है।
सुनील शुरुआत में कमाते थे महज 500 रुपये
सुनील ने बताया कि वह शुरुआती दिनों में महज 500 रुपये कमाते थे, लेकिन वह सारा पैसा पार्टी करने और महंगे इलाके में रहने में खर्च कर देते थे। सुनील ने बताया, "मैं हमेशा से मिमिक्री-एक्टिंग और लोगों को हंसाने में अच्छा था। जब मैं क्लास 12 में था तो मैंने ड्रामा कांपिटीशन में भाग लिया था। उस दौरान वहां के चीफ गेस्ट ने कहा था कि मेरा इसमें भाग लेना गलत है क्योंकि ये दूसरों के साथ अन्याय होगा।"
मैंने महंगे इलाके में रहने के लिए खर्च कर दी थी पूरी सेविंग्स- सुनील
सुनील ने आगे बताया कि थियेटर्स में मास्टर्स करने के बाद वह एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए थे। लेकिन पहले साल पार्टी करने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया। सुनील ने बताया, 'मैं पॉश इलाके में रहता था, इसके लिए मैंने अपनी साारी सेविंग खर्च कर दी थी। उस समय मैं महीने में मात्र 500 रुपये कमाता था। लेकिन मुझे लगा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं जल्द ही अच्छा कमाऊंगा।'
पिता की तरह अपने सपनों को टूटना नहीं देना चाहता था- सुनील
सुनील ने आगे बताया कि वह बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे, लेकिन अपने सपनों लगातार काम करते रहें। उन्होंने बताया, "मैं काफी परेशान हो गया था लेकिन मुझे याद था कि किस तरह मेरे पिता रेडियो अनाउंसर बनना चाहते थे। उनके पास ऑफर लेटर भी था, लेकिन मेरे दादाजी इसके खिलाफ थे इस वजह से उन्हें बैंक में काम करना पड़ा। ऐसे में मैं अपने सपनों की बलि नहीं देना चाहता था।"
बिना कारण बताए टेलीविजन शो से कर दिया गया था रिप्लेस
सुनील ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों की सहायता लेकर सख्ती से काम की तलाश शुरू की। धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना शुरू हो गया लेकिन अभी भी बहुत चीजों का सामना करना बचा था। सुनील ने बताया "एक बार मुझे एक टेलीविजन शो में काम मिल भी गया उसके लिए मैंने कुछ सीन्स भी शूट कर लिए थे लेकिन बाद में मुझे रिप्लेस कर दिया गया था। मुझे कभी रिप्लेसिंग का कारण पता नहीं चला।"
रेडियो से आने लगे थे ऑफर
सुनील ने आगे बताया, "इसके बाद मुझे वॉयसओवर का काफी काम मिलने लगा था। उस समय मुझे रेडियो का एक शो ऑफर हुआ था। उस शो को सिर्फ दिल्ली में ऑन-एयर किया जाना था। लेकिन वह इतना वायरल हुआ कि उसे पूरे भारत में ऑन-एयर करने का फैसला किया गया।" सुनील ने बताया कि इसके बाद ही उन्हें गुत्थी का रोल ऑफर हुआ था और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।