LOADING...
सुनील ग्रोवर की 'सनफ्लावर 2' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे सीरीज
सुनील ग्रोवर की 'सनफ्लावर 2' का पोस्टर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@whosunilgrover)

सुनील ग्रोवर की 'सनफ्लावर 2' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे सीरीज

Feb 27, 2024
04:42 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर पिछले कुछ समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'सनफ्लावर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 2021 में आई 'सनफ्लावर' की दूसरी किस्त है। 'सनफ्लावर 2' का प्रीमियर 1 मार्च, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा। अब इस बीच निर्माताओं ने 'सनफ्लावर 2' की रिलीज से तीन दिन पहले सीरीज का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे देख प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए हैं।

सनफ्लावर 2

'सनफ्लावर 2' में अदा शर्मा भी आएंगी नजर

ZEE5 ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'सनफ्लावर 2' का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'संदिग्ध गतिविधियों से घिरा सोनू क्या सिर्फ एक संदिग्ध से ज्यादा कुछ है?' 'सनफ्लावर 2' में अभिनेत्री अदा शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रणवीर शौरी और आशीष विद्यार्थी जैसे सितारे भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है। 'सनफ्लावर' में सनफ्लावर नाम की एक सोसायटी में एक लाश और दो संदिग्धों की कहानी दिखाई गई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर