सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांगी मदद, 'बायकॉट ट्रेंड' को बताया खतरनाक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में बॉलीवुड एक्टर्स, सिंगर्स, डायरेक्टर्स समेत कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की। इस मुलाकात का मकसद नाेएडा में बन रही फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था, हालांकि अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस अवसर पर बायकॉट ट्रेंड के बारे में बात कर डाली। इतना ही नहीं, अभिनेता ने हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ फैल रही नफरत को मिटाने के लिए मुख्यमंत्री से मदद भी मांगी।
सुनील ने मुख्यमंत्री से कही ये बातें
अभिनेता ने कहा, "सोशल मीडिया पर 'बायकॉट बॉलीवुड' का ट्रेंड चल पड़ा है, यह खतरनाक है। यदि आप चाहें तो ये सब रुक सकता है। नफरत को फैलने से रोकने के लिए हमें लोगों को यह समझाना होगा कि हम भी अच्छा काम करते हैं। हमने भी फिल्म इंडस्ट्री को कई अच्छी फिल्में दी हैं, लेकिन इसके लिए हमें एक साथ आना होगा और इस दिशा में साथ मिलकर काम करना होगा।"
हम नहीं करते कोई गलत काम- सुनील
सुनील ने आगे कहा, "फिल्म इंडस्ट्री पर कलंक लग गया है। लोगों को लगता है कि बॉलीवुड सेलेब्स दिन भर ड्रग्स लेते रहते हैं और बुरे काम करते रहते हैं, लेकिन 99 फीसदी लोग ऐसे नहीं हैं। हम दिन भर ड्रग्स नहीं लेते और गलत काम भी नहीं करते हैं। हम अच्छे कामों से जुड़े हुए हैं। यदि आप पहल करें और प्रधानमंत्री जी से इस बारे में बात करें तो लोगों की सोच में बदलाव लाया जा सकता है।"
मिलेगी 25 फीसदी सब्सिडी
मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्माताओं को उत्तर प्रदेश आने का ऑफर दिया और कहा, "हमने आपकी फिल्म बिरादरी के दो सदस्यों को सांसद बनाया है और हम जानते हैं कि आप किन परेशानियों का सामना कर रहे हैं।" योगी ने आगे कहा, "फिल्म नीति के तहत यदि कोई वेब सीरीज शूट करने के लिए यूपी आता है तो हम उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी देंगे, वहीं प्रदेश में स्टूडियो और फिल्म लैब बनाने वालों को 25 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी।"
मुख्यमंत्री ने दी थी जानकारी
ये कलाकार भी थे मौजूद
बता दें सुनील के अलावा इस बैठक में निर्माता बोनी कपूर, गोरखपुर लोकसभा सांसद और अभिनेता रवि किशन, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ, पार्श्व गायक सोनू निगम, गायक कैलाश खेर, फिल्म निर्माता चंद्रप्रकाश द्विवेदी, निर्देशक मधुर भंडारकर और राजकुमार संतोषी भी उपस्थित थे।
'धारावी बैंक' में नजर आए थे सुनील
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील को आखिरी बार वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में देखा गया था। इस सीरीज के जरिए सुनील ने OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था। वे इस सीरीज में एक अंडरवर्ल्ड डॉन थलाइवन के किरदार में थे। दूसरी ओर विवेक पर अपराध को नियंत्रित करने का जिम्मा था। इसमें सोनाली कुलकर्णी, फ्रेडी दारूवाला, शांति प्रिया, सिद्धार्थ मेनन, चिन्मय मंडलेकर और समित कक्कड़ जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
बायकॉट की वजह से फ्लॉप हुईं फिल्में
बता दें, बीते साल बॉलीवुड की कई फिल्में बायकॉट के हत्थे चढ़ीं। नतीजा यह हुआ कि आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में फ्लॉप हो गईं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 2,000 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा।