LOADING...
सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' का टीजर जारी, जानिए कब होगी रिलीज

सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' का टीजर जारी, जानिए कब होगी रिलीज

Feb 13, 2025
03:40 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सुनील शेट्टी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'केसरी वीर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में होंगे। आकांक्षा शर्मा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। अब आखिरकार निर्माताओं ने 'केसरी वीर' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें सुनील का धाकड़ अवतार दिख रहा है। टीजर में विवेक और सूरज का भी धांसू अवतार देखने को मिला है। आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।

रिलीज तारीख

पहला पोस्टर भी जारी 

'केसरी वीर' को 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशन की कमान प्रिंस धीमान ने संभाली है, जबकि कनू चौहान इसके निर्माता हैं। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें सुनील समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। गौरतलब है कि 'केसरी वीर' की कहानी उन गुमनाम योद्धाओं की है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर