Page Loader
सुनील शेट्टी मे क्यों छोड़ा फिल्में करना? खुद बताई वजह
सुनील शेट्टी ने बताई फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह (तस्वीर: इंस्टा/@suniel.shetty)

सुनील शेट्टी मे क्यों छोड़ा फिल्में करना? खुद बताई वजह

Jan 12, 2023
08:55 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सुनील शेट्टी बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड से काफी परेशान हैं। उन्होंने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की थी कि इस ट्रेंड के बारे में कुछ करें। हालांकि, वह इस बात को भी मानते हैं कि उन्होंने खुद कुछ फिल्में चुनने में गलती की और दर्शक कचरा फिल्मों पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते। बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान सुनील ने बताया कि आखिरकार उन्होंने फिल्में करनी बंद क्यों कर दी।

सुनील

मैंने कुछ गलतियां की थीं- सुनील शेट्टी

सुनील ने कहा, "मैंने 'दरबार' और एक कन्नड फिल्म सिर्फ इसलिए की, क्योंकि मैं देखना चाहता था कि मुझे एक्टिंग आती भी है या नहीं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इंडस्ट्री से बाहर हो चुका हूं, क्योंकि मैंने गलतियां की थीं। मेरा दर्शक वर्ग था, लेकिन वह लोग उस कचड़े पर पैसे नहीं खर्च करना चाहते थे, जो मैं कर रहा था।" सुनील हाल ही में 'धारावी बैंक' वेब सीरीज में नजर आए थे, वे अब 'हेरा फेरी 3' में दिखेंगे।