Page Loader
'वेलकम 3' की स्टारकास्ट में शामिल हुए सुनील शेट्टी, अक्षय के साथ फिर आएंगे नजर
'वेलकम 3' से जुड़े सुनील शेट्टी

'वेलकम 3' की स्टारकास्ट में शामिल हुए सुनील शेट्टी, अक्षय के साथ फिर आएंगे नजर

Aug 16, 2023
02:43 pm

क्या है खबर?

फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म 'वेलकम' की तीसरी किस्त 'वेलकम 3' इन दिनों चर्चा में है। जब से फिल्म पर मुहर लगी है, इस कॉमेडी फ्रैंचाइज के प्रशंसक बेहद खुश हैं। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। अब खबर है कि 'वेलकम 3' में अक्षय कुमार के साथ उनके 'हेरा फेरी' को-स्टार सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे। वह इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाने जा रहे हैं।

खबर

हास्य किरदार निभाएंगे सुनील 

पिंकविला की खबर के अनुसार, सुनील 'वेलकम 3' से जुड़ गए हैं। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, "सुनील नाडियाडवाला और अक्षय के साथ अच्छे संबंध रखते हैं। ऐसे में जब 'वेलकम 3' का हिस्सा बनने का मौका उन्हें मिला, तो उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी। उनका किरदार हास्य किरदार होगा, लेकिन इस फ्रैंचाइज के लिए बिल्कुल नया होगा। प्रशंसकों को वेलकम फ्रैंचाइज में एक नए तरह का किरदार देखने को मिलेगा।"

स्टारकास्ट

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

'वेलकम 3' की स्टारकास्ट को लेकर अब तक कई खबरें आ चुकी हैं। अक्षय के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आएंगे। दलेर मेहंदी और मीका सिंह के भी फिल्म का हिस्सा होने की चर्चा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं ने मुख्य अभिनेत्रियों की भी कास्टिंग कर ली है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म 

ऐसी होगी 'वेलकम 3'

खबरों की मानें तो 'वेलकम 3' को बड़े पैमाना पर बनाया जा रहा है, जिसकी लागत ज्यादा और क्लाइमैक्स शानदार होंगे। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं और इसका नाम 'वेलकम टू द जंगल' तय किया गया है। इस कॉमेडी फिल्म की कहानी जंगल की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। निर्माताओं का इरादा अपने तरह की एक अनोखी एडवेंचर कॉमेडी बनाने का है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

वेलकम फ्रैंचाइज

2007 में आई थी 'वेलकम'

'वेलकम' 2007 में दर्शकों के बीच आई थी। अक्षय, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल के अभिनय से सजी फिल्म में खूब मस्ती थी। सभी कलाकारों ने अपने अंदाज से प्रभावित किया था। दिवंगत अभिनेता फिरोज खान भी फिल्म में नजर आए थे। उन्होंने 'RDX' के किरदार से फिल्म में जान डाल दी थी। 'वेलकम' का सीक्वल 'वेलकम बैक' 2015 में रिलीज हुआ था। इसमें भी परेश, नाना और अनिल की तिकड़ी ने लोगों का दिल जीता।