
सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' को मिली नई रिलीज तारीख, दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म?
क्या है खबर?
अभिनेता सुनील शेट्टी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'केसरी वीर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में होंगे। आकांक्षा शर्मा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
इस फिल्म का पूरा नाम है 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ'। कनु चौहान इस फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म पहले 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन दर्शकों को अब इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
नई तारीख
अब 16 मई को आएगी फिल्म
'केसरी वीर' अब 16 मई, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशन की कमान प्रिंस धीमान ने संभाली है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'केसरी वीर के लिए प्यार और उत्साह देखकर हम अभिभूत हैं। दुनियाभर में और प्रभावशाली रूप से लॉन्च करने के लिए हम अब रिलीज तारीख को 16 मई 2025 कर रहे हैं। '
'केसरी वीर' की कहानी उन गुमनाम योद्धाओं की है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#KesariVeer starring #SoorajPancholi, Vivek Oberoi and Sunil Shetty is postponed. The film would release on May 16,2025. pic.twitter.com/YVWsXfQw8H
— USMAN|TheExplicitAnalyst| (@engrmub) March 10, 2025