करियर में अक्षय और अजय से पीछे क्यों रह गए सुनील शेट्टी? खुद बताई गलती
क्या है खबर?
सुनील शेट्टी ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 1992 में फिल्म 'बलवान' से बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं।
एक समय उनका नाम एक्शन अभिनेताओं में भी शामिल हुआ। अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह सुनील ने भी स्टारडम देखा, लेकिन दर्शकों के बीच उनका जादू ज्यादा समय तक नहीं रहा।
हाल ही में खुद सुनील ने यह स्वीकार किया। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा।
गलती
मैं मार्केटिंग में पीछे रह गया- सुनील शेट्टी
न्यूज एजेंसी IANS को सुनील ने बताया, "मैं कई सालों के बाद असफल हो गया क्योंकि मैं सब्जेक्ट पर विश्वास करता था, लेकिन मार्केटिंग में पीछे रह गया।"
उन्होंने कहा, "मेरी समस्या यह नहीं कि मैं एक ही जैसा काम करता रहा। समस्या यह थी कि मैं हमेशा सुरक्षित रहा। अगर आप केवल कुछ ही लोगों के साथ काम करेंगे या फिर किसी एक डायरेक्टर के साथ काम करेंगे। इसका मतलब आपके पास निर्णय लेने की क्षमता नहीं है।"
फायदा
बेटे अहान के काम आएंगी मेरी गलतियां- सुनील
सुनील ने आगे कहा, "आज के समय में सुनील शेट्टी के साथ कोई 50 करोड़ की फिल्म बनाकर रिस्क नहीं लेना चाहेगा, लेकिन वह 500 करोड़ की फिल्म अक्षय कुमार के साथ जरूर करना चाहेंगे।"
सुनील ने बताया, "मेरे करियर की यात्रा मेरे बेटे का करियर सही दिशा में लेकर जाएगी। अहान को इसका फायदा मिलेगा। मैंने गलती की और मैंने अपनी गलतियों से जो बातें सीखीं, वो सब अब मेरे बेटे के काम आएंगी।"
सराहना
सुनील ने की आयुष्मान और टाइगर की दिल खोलकर तारीफ
सुनील ने आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "आयुष्मान और टाइगर दोनों ही बेहतरीन अभिनेता हैं क्योंकि उन्होंने एक विशेष प्रकार के सिनेमा से जुड़े रहने के कारण अपनी पहचान बनाई है।"
उन्होंने कहा, "ये इंडस्ट्री के दो ऐसे नाम हैं जिनकी केवल सराहना की जा सकती है। मैं इन दोनों को सलाम करता हूं। उन्होंने अपने दम पर खुद को बॉलीवुड में स्थापित किया है। दोनों ही जोखिम लेने से पीछे नहीं हटते।"
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं सुनील
सुनील जल्द ही तेलुगू स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'घनी' में नजर आएंगे। अभिनेता वरुण तेज इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
वह निर्देशक प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'मरक्कर- द लॉयन ऑफ अरेबियन सी' में भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। इसमें सुनील एक समुद्री योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं।
इसके अलावा वह मिलन लुथारिया की फिल्म 'तड़प' में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ही उनका बेटा अहान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है।