LOADING...
सुनिधि ने भी 'इंडियन आइडल' पर साधा निशाना, कहा- प्रतियोगियों की तारीफ करने को कहा गया

सुनिधि ने भी 'इंडियन आइडल' पर साधा निशाना, कहा- प्रतियोगियों की तारीफ करने को कहा गया

May 31, 2021
03:36 pm

क्या है खबर?

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' इस समय विवादों की वजह से सुर्खियों में है। पहले किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया था। इसके बाद इस शो के सीजन वन के विजेता अभिजीत सावंत का बयान चर्चा में रहा। अब मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने इंडियन आइडल से जुड़े विवादों को हवा दे दी है। उन्होंने बताया कि वह किस वजह से शो से अलग हुईं। आइए जानते हैं सुनिधि ने क्या कुछ कहा।

फॉर्मूला

दर्शकों को बांधे रखने के लिए जबरदस्ती तारीफ करवाते हैं निर्माता- सुनिधि

सुनिधि ने ईटाइम्स से कहा, "ऐसा नहीं है कि सबकी तारीफ करने के लिए कहा जाता है, लेकिन तारीफ करने के लिए जरूर कहा जाता है। मैं इसी वजह से शो से अलग हो गई थी।" उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। दर्शकों को बांधे रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है।" बता दें कि सुनिधि 'इंडियन आइडल' के पांचवें और छठे सीजन को जज कर चुकी हैं।

सच्चाई

हर प्रतियोगी एक टेक में नहीं गाता- सुनिधि

सुनिधि ने कहा, "मैं तब सच बोल सकती थी। आज भी मैं वही कहना चाहूंगी, जौ मैं सच में महसूस करती हूं। यह उन पर निर्भर करता है कि वे मुझे रखना चाहते हैं या नहीं।" उन्होंने कहा, "दर्शक सब समझते हैं। हर प्रतियोगी एक टेक में नहीं गाता। कुछ के गानों में रिकॉर्डिंग के समय में कभी-कभार खराबी आ जाती है, जिसे बाद में शो के टेलिकास्ट से पहले ठीक कर लिया जाता है।"

Advertisement

आलोचना

नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी पर भी सुनिधि ने साधा निशाना

सुनिधि ने कहा, "हमने नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी को कभी प्रतियोगियों को सही करते हुए नहीं सुना। उन्हें सकारात्मक आलोचना के साथ जज करना तो छोड़ ही दीजिए।" उन्होंने कहा, "हमें अमित कुमार के उस इंटरव्यू को नहीं भूलना चाहिए, जिसमें उन्होने खुलेतौर पर कहा था, कैमरों पर जाने से पहले उन्हें निर्देश दिया गया था कि हर प्रतियोगी की तारीफ करनी है। लगता है जैसे मेकर्स सिर्फ शो को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।"

Advertisement

बयान

क्या बोले थे किशोर कुमार के बेटे अमित कुुमार?

'इंडियन आइडल 12' में हाल ही में किशोर कुमार पर विशेष एपिसोड किया गया था। इसमें प्रतियोगियों से लेकर जजों तक की परफॉर्मेंस की दर्शकों ने आलोचना की थी। किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार इस एसिपोड में बतौर मेहमान पहुंचे थे। बाद में उन्होंने बताया था कि उनसे कहा गया था कि चाहे कोई कैसा भी गाए, उन्हें सबकी तारीफ ही करनी है। अमित कुमार ने कहा था कि वह इस एपिसोड को बीच में ही रोकना चाहते थे।

खुलासा

अभिजीत सावंत ने भी खोली थी इंडियन आइडल की पोल

पिछले दिनों सिंगर अभिजीत सावंत ने भी 'इंडियन आइडल' की सच्चाई बताई थी। उन्होंने कहा था, "हिंदी रियलिटी शोज में प्रतिभागियों की दुखभरी कहानियों और लाचारी को ज्यादा सुनाया जाता है।" उन्होंने कहा, "आप क्षेत्रीय रियलिटी शो देखेंगे तो उनमें दर्शकों को शायद ही किसी प्रतियोगी के बैकग्राउंड के बारे में पता होगा। 'इंडियन आइडल' में निर्माता किसी प्रतियोगी के टैलेंट से ज्यादा इस बात पर ध्यान देते हैं कि वह कितना गरीब है। जबरदस्ती प्रेम कहानियां बनाई जाती हैं।"

Advertisement