Page Loader
'अंदाज 2' की रिलीज तारीख का ऐलान, 3 नए चेहरों को लॉन्च कर रहे सुनील दर्शन
कब रिलीज होगी फिल्म 'अंदाज 2'? (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

'अंदाज 2' की रिलीज तारीख का ऐलान, 3 नए चेहरों को लॉन्च कर रहे सुनील दर्शन

Jul 02, 2025
09:40 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'अंदाज' ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। साल 2003 में आई यह फिल्म हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। सुनील दर्शन इस फिल्म के निर्माता थे। अब लगभग 22 साल 'अंदाज' का सीक्वल आ रहा है, जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार अब 'अंदाज 2' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।

तारीख

1 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'अंदाज 2' इस साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सुनील 3 नए चेहरों को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। नताशा फर्नांडीज, आयुष कुमार और आकिशा 'अंदाज 2' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। 'अंदाज 2' के 3 नए पोस्टर भी सामने आ गए हैं, जिनमें नताशा, आयुष और आकिशा की झलक दिख रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए नए पोस्टर